Maharatna PSU Stocks: महारत्न कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन यानी ONGC ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. निवेशकों के लिए कंपनी ने 80 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इस हफ्ते यह शेयर 268 रुपए (ONGC Share Price) पर बंद हुआ और एक साल में 1 साल में निवेशकों को 80% का तगड़ा रिटर्न दिया है.

ONGC Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में ONGC का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.2% की गिरावट के साथ 165569 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 9.9% की गिरावट के साथ 10356 करोड़ रुपए रहा. FY24 के 9 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.5% की गिरावट के साथ 476266 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 20.5% उछाल के साथ 38224 करोड़ रुपए रहा.

वॉल्यूम में भी दर्ज की गई गिरावट

स्टैंडअलोन आधार पर ONGC के रिजल्ट की बात करें तो ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.8% की गिरावट के साथ 34789 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 13.7% की गिरावट के साथ 9536 करोड़ रुपए रहा. क्रूड का प्रोडक्शन 3.3% की गिरावट के साथ 5.219 मिलियन मिट्रिक टन रहा. गैस का प्रोडक्शन 4.3% की गिरावट के साथ 5.125 BCM रहा. कंपनी ने कहा पन्ना ऑफशोर कुछ समय के लिए शटडाउन रहा. साइक्लोन बिपरजॉय का असर भी दिखा. पाइपलाइन लीकेज के कारण भी समस्या पैदा हुई. नतीजन वॉल्यूम में गिरावट आई है.

ONGC Dividend Details

ONGC के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FY24 के लिए दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया. 5 रुपए के फैस वेल्यु पर 80 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया. डिविडेंड के रूप में कंपनी 5032 करोड़ रुपए बांटेगी. 17 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (ONGC Dividend Record Date) फिक्स किया गया है. 10 मार्च तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. कंपनी ने पहला डिविडेंड 5.75 रुपए प्रति शेयर जारी किया था. इस तरह इस फिस्कल में अब तक 9.75 रुपए का डिविडेंड जारी किया जा चुका है.

ONGC Share Price History

ONGC का शेयर इस हफ्ते 268 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में इस स्टॉक ने शुक्रवार को 275 रुपए का न्यू 52 वीक हाई बनाया और लो 125 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में 4 फीसदी, एक महीने में 24 फीसदी, तीन महीने में 38 फीसदी, इस साल अब तक 30 फीसदी, एक साल में 80 फीसदी और तीन साल में 165 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.