Maharatna PSU GAIL Interim Dividend: महारत्‍न कंपनी गेल इंडिया (Maharatna GAIL India) के निवेशकों को डिविडेंड की सौगात मिल सकती है. महारत्‍न PSU गेल तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के साथ वित्‍त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड (GAIL Interim Dividend) जारी कर सकती है. कंपनी ने गुरुवार (18 जनवरी) को अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (GAIL Interim Dividend Record Date) का एलान किया है. 

GAIL Interim Dividend Record Date

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गेल इंडिया ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि 29 जनवरी 2024 को कंपनी के बोर्ड डायरेक्‍टर्स की बैठक में तीसरी तिमाही के नतीजों पर फैसला करेगा. इसमें निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने पर भी मुहर लग सकती है. बोर्ड से अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 फरवरी 2024 है. 

GAIL Share Price

गेल इंडिया के स्‍टॉक में आज आधा फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है. बीते एक साल में शेयर 68 फीसदी तक उछल चुका है. बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न करीब 50 फीसदी रहा है. 17 जनवरी 2024 को गेल इंडिया का शेयर 164 रुपये पर बंद हुआ था. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 169.35 और लो 91.05 है. गेल इंडिया गैस मार्केटिंग और ट्रांसमिशन के सेक्‍टर में है. यह पेट्रोलियम मिनिस्‍ट्री के अंतर्गत काम करती है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)