Maharatna Company: महारत्न कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर दिया है. कंपनी को प्रीमियम क्वॉलिटी की सीमलेस पाइप सप्लाई करनी है. यह शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सवा दो फीसदी की गिरावट के साथ 928 रुपए (Maharashtra Seamless Share Price) पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने इस साल 190 फीसदी और 3 साल में 515 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

ONGC से मिला है बड़ा ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड को ONGC से 187 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को प्रीमियम सीमलेस पाइप सप्लाई करनी है. अगले 44 हफ्ते में इस की धीरे-धीरे सप्लाई की जाएगी.

सीमलेस पाइप की दिग्गज कंपनी है

बता दें कि यह सीमलेस पाइप बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. इस सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 55% है. महाराष्ट्र और तेलंगाना में इसकी मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी है. API सर्टिफाइड ERW पाइप्स कैटिगरी में इसका मार्केट शेयर 18% है. यह कंपनी ऑटोमोटिव, केमिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, ऑयल एंड गैस, पेट्रोकेमिकल और पावर सेगमेंट को कैटर करती है.

कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार

25 अक्टूबर 2023 के आधार पर कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 1459 करोड़ रुपए का है. ONGC इसका सबसे  बड़ा क्लाइंट है. इस ऑर्डर बुक में 37% योगदान इसी कंपनी का है. इसके अलावा इंडियन ऑयल, केयर्न, भारत पेट्रोलियम, गेल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं.

Maharashtra Seamless Share Price History

यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जो इस हफ्ते 928 रुपए (Maharashtra Seamless Share Price) पर बंद हुआ. 1081 रुपए इसका ऑल टाइम हाई पर है. कंपनी का मार्केट कैप 12400 करोड़ रुपए के करीब है. इस महीने इस शेयर में करीब 9 फीसदी, तीन महीने में 61 फीसदी, इस साल अब तक 190 फीसदी, एक साल में 155 फीसदी और तीन साल में 515 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)