लोकसभा चुनावों का परिणामों की घोषणा 23 मई को की जाएगी. लेकिन इससे पहले राजनीतिक गलियारे से लेकर बाजार तक उथल-पुथल मची हुई है. रविवार को आए एग्जिट पोल ने नई बहस छेड़ दी है. एग्जिट पोल ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की सत्ता में वापसी की बात कही है. एनडीए की वापसी को लेकर गठबंधन की पार्टियों में जश्न का माहौल है. बताया जा रहा है कि मिठाई और फूल बाजार में एडवांस बुकिंग चल रही है. ऐसे में अन्य कंपनियों ने इस मौके का खूब फायदा उठाया है. ऑनलाइन फूड डिलीवरिंग प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एक नई पेशकश की है, जिसमें ग्राहकों को 23 मई को होने वाली मतगणना से पहले देश के अगले प्रधानमंत्री के बारे में भविष्यवाणी करने व फूड ऑर्डर करने पर कैशबैक जीतने का मौका दिया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 'जोमैटो इलेक्शन लीग' के इस ऑफर में देश के अगले प्रधानमंत्री के नाम की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा. 

कंपनी ने इससे पहले जोमैटो प्रीमियर लीग (जेडपीएल) के माध्यम से ग्राहकों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विजेता टीम की सही भविष्यवाणी करने पर कैशबैक दिया था. 

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को हर ऑडर पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा और अगर उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई तो उन्हें 30 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. 22 मई तक कोई भी इस ऑफर का फायदा उठा सकता है और ऑडर करने पर हर सही भविष्यवाणी के लिए कैशबैक जीत सकता है. 

कंपनी ने कहा कि जैसे ही देश में नया प्रधानमंत्री चुन लिया जाता है, ग्राहकों के वॉलेट में खुद ब खुद कैशबैक आ जाएगा. अभी तक भारत के 250 शहरों से 3 लाख 20 हजार लोगों ने इस में भाग लिया है.  

(इनपुट आईएएनएस से)