निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो ने आम चुनावों में नरेंद्र मोदी की जीत की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उसे देश के व्यापार को बढ़ावा देने के लिये नई सरकार से निरंतर दिशानिर्देश और समर्थन मिलने का पूरा भरोसा है. भारतीय निर्यात संगठनों का परिसंघ (फियो) के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में कुल व्यापार वृद्धि को गति मिली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्यातकों में उत्साह

उन्होंने एक बयान में कहा कि निर्यातक समुदाय का व्यापक आर्थिक वृद्धि, सभी के लिये सतत तथा समावेशी विकास के लिये नई सरकार के निरंतर दिशानिर्देश तथा समर्थन मिलने का पूरा भरोसा है. गुप्ता ने कहा कि देश ने फिर से मजबूत और स्थिर सरकार के लिये उन पर भरोसा जताया है जिससे निवेश माहौल और बेहतर होगा तथा आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी.

भारत ने चीन से किया ये समझौता

भारत और चीन ने भारतीय मिर्च खली के निर्यात के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं. वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. वाणिज्‍य सचिव अनूप वधावन और चीन के सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन (जीएसीसी) के उप मंत्री ली गुओ के बीच हुई बैठक के बाद इस पर हस्ताक्षर हुए. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने 'कृषि उत्पादों को मंजूरी के भारतीय अनुरोधों समेत व्यापार से जुड़े मामलों पर विचार विमर्श किया.'

मिर्ची की जाए सकेगी निर्यात

मंत्रालय ने बयान में कहा, 'बैठक के अंत में भारत से चीन को मिर्च खली (चिली मील) के निर्यात के लिए प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर किए गए.' दोनों पक्षों ने बाजार पहुंच से जुड़े मुद्दों को जल्‍द से जल्द सुलझाने पर सहमति जताई है, ताकि ज्‍यादा संतुलित व्‍यापार को बढ़ावा दिया जा सके और भारत एवं चीन के शीर्ष नेताओं के सपनों को साकार किया जा सके.