Lockdown in Delhi:कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए राजधानी दिल्‍ली में 19 अप्रैल रात 10 बजे से लगने वाले लॉकडाउन का दिल्‍ली के खुदरा व्‍यापार पर असर पड़ना तय है. व्‍यापारियों के संगठन कॉन्‍फेडरेशन ऑ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का आकलन है कि लॉकडाउन से दिल्‍ली में रोजाना 600 करोड़ रुपये के व्‍यापार का नुकसान होगा. हालांकि, कैट ने केजरीवाल सरकार ने इस फैसले का स्‍वागत किया है. संगठन का कहना है कि ल  ने यह एक  बहुत ही जरूरी कदम है.  दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोविड मामलों को देखते हुए कैट पिछले कई दिनों से दिल्ली में लॉक डाउन लगाने की मांग कर रहा था. कैट ने यह भरोसा दिया है कि दिल्ली में सभी प्रकार से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी, जिससे आम लोगों को लॉक डाउन से कोई असुविधा न हो.  उपराजयपाल अनिल बैजल के साथ मीटिंग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लॉकडाउन का एलान किया है, जो 26 अप्रैल शाम 5 बजे तक रहेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अन्‍य राज्‍यों में रोजाना 10  हजार करोड़ का नुकसान

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि एक मोटे अनुमान के मुताबिक दिल्ली में लॉक डाउन की अवधि के दौरान प्रतिदिन लगभग 600 करोड़ रुपये का व्यापार नहीं होगा. जबकि देश के अन्य राज्यों में लॉक डाउन, आंशिक लॉक डाउन,  नाइट कर्फ्यू एवं अन्य बंदिशों के चलते प्रतिदिन लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का व्यापार नहीं हो पा रहा है.  इसके अलावा एक्‍सपोर्ट पर भी बुरा असर पड़ा है. बावजूद इसके कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन जरूरी था.  जिस तादाद में मेडिकल व्यवस्था चरमरा गई है, उसको देखते हुए बाजार बंद करने के अलावा दूर कोई रास्ता नहीं बचा है.  

खंडेलवाल ने दिल्ली के उपराजयपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द  केजरीवाल से आग्रह किया है कि वे दिल्ली को पांच भाग सेंट्रल, पूर्व, पश्चिम, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली  में बांटकर पांच नोडल अधिकारियों को अप्‍वाइंट करे.  जिनके साथ सहयोग करते हुए सभी जोन में कैट टीम के लोग सप्‍लाई और अन्य कार्यों में सरकार का सहयोग कर सकें. 

दिल्‍ली में 100 बाजार रहे बंद 

19 अप्रैल को दिल्ली के करीब 100 से अधिक प्रमुख बाजार जैसे चांदनी चौक, सदर बाजार, करोल बाग, खारी बावली, भागीरथ प्लेस, चावरी बाजार, न्यू लाजपत राय मार्केट, पुराना लाजपत राय मार्केट, दरीबा कला, किनारी बाजार, अशोक विहार,लाल कुआं,  अजमेरी गेट, श्रद्धानन्द बाजार, दरियागंज, गाँधी नगर,  साइकिल मार्केट, कंप्यूटर मीडिया बाजार, रबर और प्लास्टिक बाजार, कागज, लोहा और हार्डवेयर, सेनेटरीवेयर, मशीनरी, किराना, स्कूटर पार्ट्स, फोर व्हीलर पार्ट्स, मोरी गेट, गारमेंट्स, फर्निशिंग फैब्रिक, मोबाइल एसेसरीज, कन्फेक्शनर्स, स्टेशनर्स, ऑप्टिकल्स, आदि वस्तुओं की संगठनों ने भी अपने बाजार बंद रखे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.