Sourav Ganguly: बिजली के सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया के कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड लॉयड ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को पूर्वी भारत के बाजारों के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. कंपनी ने बुधवार (13 अप्रैल, 2022) को यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैवेल्स इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि इस भागीदारी के तहत गांगुली लॉयड सीरीज के टिकाऊ उत्पादों (कंज्यूमर ड्यूरेबल्स) का प्रचार, विज्ञापन और मार्केटिंग के जरिये समर्थन करेंगे.

'गांगुली की लोकप्रियता से ब्रांड को फायदा'

हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारा ब्रांड सौरव गांगुली को एक प्रेरणा के रूप में देखता है. गांगुली की लोकप्रियता से हमारे ब्रांड को फायदा होगा.’’

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

गांगुली ने ब्रांड के साथ अपने जुड़ाव पर कहा, "लॉयड ने खुद को भारत में सबसे भरोसेमंद टिकाऊ उपभोक्ता सामान ब्रांड के रूप में स्थापित किया है, जो नवोन्मेषण, बेहतर प्रौद्योगिकी और बिक्री के बाद ग्राहक सहायता पर निरंतर ध्यान केंद्रित करता है."

लॉयड एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और एलईडी टीवी जैसे उत्पादों की बिक्री करती है.