Insurance Companies Income: कोरोना महामारी ने हमें इंश्योरेंस की कीमत समझा दी है. और इसका असर भी देखने को मिल रहा है. लोगों की रुझान बीमा की ओर बढ़ने से बीमा कंपनियों की इनकम में लगातार इजाफा हो रहा है. जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 21 प्रतिशत बढ़कर 22,425.21 करोड़ रुपये रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India) के मुताबिक, देश में 24 जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय एक साल पहले इसी माह में 18,533.19 करोड़ रुपये थी.

इसमें देश की सबसे बड़ी और सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एLife Insurance of India) की प्रीमियम आय पिछले महीने में 24.18 प्रतिशत बढ़कर 12,920.57 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले फरवरी 2020 में यह 10,404.68 करोड़ रुपये थी.

प्राइवेट बीमा कंपनियों की आय भी बढ़ी ( Private Insurance Companies Income)

IRDAI के अनुसार शेष 23 प्राइवेट सेक्टर की बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 16.93 प्रतिशत बढ़कर 9,504.64 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी महीने में 8,128.51 करोड़ रुपये थी.

एसबीआई लाइफ की इनकम (SBI Life's Income)

निजी कंपनियों में एसबीआई लाइफ (SBI Life) की नये कारोबार से प्रीमियम आय (Insurance premium income) फरवरी महीने में 62 प्रतिशत उछलकर 1,750.73 करोड़ रुपये हो गई. एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) की प्रीमियम आय 20 प्रतिशत बढ़कर 1,895.94 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा लाइफ (Kotak Life Insurance) की 35 प्रतिशत बढ़कर 640.26 करोड़ रुपये और मैक्स लाइफ (Max Life) की 31 प्रतिशत बढ़कर 731.80 करोड़ रुपये पर पहुच गई.

केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ (Canara HSBC OBC Life Insurance) की प्रीमियम आय भी 56 प्रतिशत उछलकर 186.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. इसके अलावा बजाज एलियांज लाइफ की प्रीमियम आय 50.3 प्रतिशत बढ़कर 692.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

इनकी इनकम में आई कमी

हालांकि, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (icici prudential life insurance) की प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 19 प्रतिशत घटकर 1,737.03 करोड़ रुपये रही. प्रामेरिका लाइफ की नए कारोबार से प्रीमियम आय 32.1 प्रतिशत घटकर 23.18 करोड़ रुपये और टाटा एआईए लाइफ (Tata AIA Life Insurance) की प्रीमियम आय 0.86 प्रतिशत घटकर 354.12 करोड़ रुपये रही.

नए कारोबार से प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 0.59 प्रतिशत बढ़कर 2,34,861.30 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई.

इसमें चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में एलआईसी की नए कारोबार से प्रीमियम आय 3.01 प्रतिशत घटकर 1,56,068.64 करोड़ रुपये रही. हालांकि, निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय 8.56 प्रतिशत बढ़कर 78,792.66 करोड़ रुपये रही.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें