LIC Q1 Results: प्रॉफिट में आया करीब 16 गुना उछाल, जानें Q1 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन
LIC Q1 Results: देश की सबसे बड़ी इंश्योरर ने जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में करीब 16 गुना उछाल आया है और यह 9544 करोड़ रुपए का रहा.
LIC Q1 Results: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में एलआईसी ने कहा कि नेट प्रॉफिट 9543.71 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 683 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. लिस्टिंग के बाद कंपनी का यह पहला तिमाही रिजल्ट था. नॉन-पार APE यानी एनुअल प्रीमियम इक्वीवैलेंट 21.6 फीसदी उछाल के साथ 608 करोड़ रुपए का रहा. टोटल इंडिविजुअल प्रीमियम 4.61 फीसदी उछाल के साथ 62773 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर आज 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 642 रुपए (LIC Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ.
LIC Q1 Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, प्रॉफिट सालाना आधार पर 683 करोड़ रुपए से बढ़कर 9544 करोड़ रुपए रहा. न्यू बिजनेस प्रीमियम इनकम (इंडिविजुअल) में 4.35 फीसदी की गिरावट रही और यह 10462 करोड़ रुपए रहा. रीन्यूअल प्रीमियम इनकम 6.61 फीसदी उछाल के साथ 52311 करोड़ रुपए रही. टोटल प्रीमियम (इंडिविजुअल) 4.61 फीसदी उछाल के साथ 62773 करोड़ रुपए रही.
32.16 लाख नई पॉलिसी Q1 में बेची गई
LIC के लिए टोटल प्रीमियम इनकम 98363 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले यह 98352 करोड़ रुपए रही थी. जून तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी ने कुल 32 लाख 16 हजार 301 न्यू पॉलिसी बेची. सालाना आधार पर इसमें 12.64 फीसदी की गिरावट रही.
AUM 46.11 लाख करोड़ रुपए का रहा
असेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 12.41 फीसदी उछाल के साथ 46 लाख 11 हजार 66 करोड़ रुपए का रहा. VNB यानी वैल्यु ऑफ न्यू बिजनेस मार्जिन 13.7 फीसदी रहा जो एक साल पहले 13.6 फीसदी था.
LIC Share Price
LIC का शेयर 642 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 754 रुपए और लो 530 रुपए है. इस स्टॉक में बीते 3 महीने में 15 फीसदी का उछाल आया है. मई 2022 में एलआईसी का आईपीओ आया था. इश्यू प्राइस 902-949 रुपए प्रति शेयर था. यह आईपीओ 21 हजार करोड़ रुपए का था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें