Libas Consumer ने बोनस शेयर का किया ऐलान, 22 सितंबर तय की रिकॉर्ड डेट
Libas Consumer Ltd: कंपनी ने भारत सरकार की स्वामित्व वाली हिंदुस्तान साल्ट्स के साथ करार किया है और आज कंपनी बोर्ड बोनस शेयर को लेकर बैठक की और 22 सितंबर बोनस शेयर करने का ऐलान किया.
Libas Consumer Ltd ने NSE को जानकारी दी कि 16 अगस्त 2021 को बोर्ड ने बोनस शेयर को लेकर बैठक की और तय किया कि 22 सितंबर को शेयरधारकों को बोनस अलॉट (Bonus Share) किए जाएंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस इंवेस्टर फ्रेंडली कंपनी पहले भी अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर (Bonus Share) जारी कर चुकी है.
NSE में लिस्टेड Libas Consumer ltd ने जयपुर स्थित भारत सरकार के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान साल्ट्स के साथ एक एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है. बता दें कि हिंदुस्तान साल्ट्स राजस्थान में सांभर झील में फ्रेश रैनवॉटर साल्ट का उत्पादन करती है. सांभर साल्ट देश में इकलौता ऐसा सॉल्ट है, जिसका PH 9-11 है. इस सॉल्ट में बहुत ही दुर्लभ मिनरल्स पाए जाते हैं, जो कोरोना और एसिडिटी के दवाई में काम आते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
सांभर सॉल्ट से कई तरह के इलाज किए जाते हैं, यानि इसे कई इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी ने दावा किया है कि उनका साल्ट कैंसर के खिलाफ भी प्रभावशाली है और नर्वस सिस्टम को दुरुस्त करने का भी काम करता है. हिंदुस्तान साल्ट्स ने Libas Consumer को एंटी कोरोना और एंटी एसिडिटी वाले PH 11 साल्ट का स्टिकर लगाने के लिए अधिकृत किया है. कंपनी ने बताया कि ph 11 वाला साल्ट खुली धूप में बनाया जाता है और ये अकेला नेचुरल और ऑर्गेनिक साल्ट है.
Libas Consumer और Hindustan Salts के बीच 50,000 मीट्रिक टन की खरीद को लेकर हस्ताक्षर हुआ है. इन सबके बीच प्रॉफिट और रेवेन्यू को बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि लिबास कंज्यूमर इंपोर्टेड रॉक साल्ट सप्लाई करता है और अपनी मार्केटिंग नेटवर्क के जरिए उसे बेचता है. लिबास कंज्यूमर TATA Salt का सबसे बड़ा सप्लायर है, जो कंपनी को हाई क्वालिटी वाला रॉक साल्ट सप्लाई करता है.
कोरोना काल में, इम्यूनिटी बूस्टर के लिए रॉक साल्ट बहुत तेजी से बिका था. मौजूदा समय में लिबास कंज्यूमर के पास कई फार्मा कंपनी हैं, जो कस्टमर बेस बन चुकी है. ये हाई PH वाला सॉल्ट दवाई में भी इस्तेमाल किया जाता है. फार्मा कंपनी High ph साल्ट की खूब डिमांड है.