LG Smartphones: जानी-मानी कोरियन कंपनी LG अब Smartphones नहीं बेचेगी. कंपनी ने स्मार्टफोन्स कारोबार से हटने का फैसला किया है. कंपनी ने कयासों को लगाम देते हुए इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है. वहीं एलजी स्मार्टफोन के मौजूदा यूजर्स को पोस्ट सेल सर्विस मिलती रहेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने की आधिकारिक पुष्टि (LG officially confirmed)

बाजार में कुछ समय बाद आपको  LG के Smartphone नहीं दिखेंगे. कंपनी ने अपना मोबाइल बिजनेस यूनिट बंद करने का ऐलान कर दिया है. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक LG स्मार्टफोन कारोबार बंद कर रही है. कंपनी ने इसे लेकर आधिकारिक बयान भी जारी किया है. LG अब  electric vehicle components, कनेक्टेड डिवाइस, स्मार्ट होम्स (smart homes), रोबोटिक्स (robotics) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( artificial intelligence) पर फोकस करेगी.

ग्राहकों को मिलती रहेगी सर्विस (Customers continue to receive service)

LG ने साफ किया है कि मौजूदा LG Smartphone ग्राहकों को सर्विस मिलती रहेगी. हालांकि विभिन्न देशों में इसकी टाइमलाइन अलग-अलग हो सकती है. 

काफी दिनों से लगाए जा रहे थे कयास ( speculations for long time)

LG की मानें तो इस साल 31 जुलाई तक मोबाइल फोन बिजनेस को बंद करने का पूरा काम हो सकता है. जानकारों का कहना है कि पिछले कई महीनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि LG अपना मोबाइल बिजनेस बंद करने वाली है. हालांकि कंपनी ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की थी. 

कम बिक्री की वजह से फैसला (Decision due to low sale)

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी पिछले कई सालों से अपने स्मार्टफोन्स की बिक्री नहीं कर पा रही थी. बाजार में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए कंपनी कई नए स्मार्टफोन्स लेकर आई. लेकिन ग्राहकों को ज्यादातर फोन पसंद नहीं आए. रिपोर्ट में कहा गया है कि LG को पिछले 5 सालों में काफी नुकसान हुआ है.

सस्ता मोबाइल लोगों की पहली पसंद (low cost mobile more popular)

जानकारों का कहना है कि सैमसंग और LG जैसी कंपनियां कई हाई एंड स्मार्टफोन्स तैयार कर रही हैं. लेकिन महंगे होने की वजह से ज्यादातर यूजर्स इन्हें नहीं खरीद पाते हैं. जबकि इनके मुकाबले सस्ते चीनी फोन्स ज्यादा बिक रहे हैं. लोग अब कम दाम पर बेहतर फोन्स पसंद कर रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.