ODOP: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ‘वन ड्रिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना के तहत लेदर पार्क डेवलप किया जाएगा. जिससे जूते, लेदर से बनी फैशन के सामान और दूसरे सामान के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा. चमड़ा निर्यात परिषद (CLE) ने बताया कि करीब 100 एकड़ में विकसित होने वाले इस पार्क के जरिए 4,000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और साथ ही करीब 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेगी 100 एकड़ जमीन

Council For Leather Exports के नॉर्थ रीजन के अध्यक्ष मोतीलाल सेठी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से बुधवार को मुलाकात की. उन्होंने यमुना अथॉरिटी एरिया में चमड़ा पार्क विकसित करने की मांग रखी. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के सीईओ ने 100 एकड़ जमीन देने के लिए सहमति दी है. 

करीब 50,000 लोगों को रोजगार

सेठी ने आगे कहा कि इस समय सिर्फ नोएडा सालाना एक्सपोर्ट में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का योगदान देता है और ‘‘चमड़ा पार्क में तीन-चार हजार करोड़ रुपये तक निवेश लाया जा सकता है, जिससे सालाना दो-तीन हजार करोड़ रुपये का निर्यात होगा और राज्य में करीब 50,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.’’ इस समय ज्यादातर यूनिट्स नोएडा के इंड्रस्ट्रियल एरिया में हैं और वे चारों तरफ बिखरी हुई हैं. उन्होंने कहा कि इससे उनकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और दक्षता में बाधा आती है.

एक ही जगह होंगी कई सुविधाएं 

लेदर पार्क में कारखानों के अलावा व्यापार प्रदर्शन केंद्र, प्रदर्शनी सम्मेलन केंद्र, डिजाइन केंद्र, श्रम पर्यवेक्षक प्रशिक्षण संस्थान और सामान्य सुविधा केंद्र विकसित किया जाएगा. इस पार्क के बनने से निवेशकों, फुटवेयर और सहायक उपकरण के खरीदारों के लिए बड़ा अवसर होगा. गौरतलब है कि जेवर के पास नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. करीब 2 साल में यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी. इस एरिया में लेदर पार्क बनने से लेदर इंडस्ट्री को लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टेशन, अपैरल, एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट, मेडिकल इक्विपमेंट, आईटी, होटल, एविएशन एमआरओ और तमाम तरह की औद्योगिक इकाइयों का भी साथ मिलेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें