कोरोना महामारी के चलते फेस मास्क (Face masks) हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. फेस मास्क न केवल हमें बीमारी से बचाता है, बल्कि इसका इस्तेमाल करना कानूनी रूप से भी जरूरी हो गया है. मास्क की अहमियत को देखते हुए तमाम छोटी-बड़ी कंपनियां मास्क उत्पादन में उतर आई हैं. खादी ग्रामोद्योग भी काफी समय से मास्क बना रहा है. खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने एक कदम आगे बढ़ते हुए मास्क की ऑनलाइन बिक्री शुरू की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि खादी सूती और खादी सिल्क से बने मॉस्क की ऑनलाइन बिक्री शुरू (Online Mask Sale) की गई है ताकि लोग खादी मॉस्क (Khadi Mask) खरीदें. मॉस्क की ऑनलाइन बिक्री से लोगों को खादी के असली मास्क मिलेंगे. क्योंकि बाजार में खादी मास्क के नाम पर गलत चीजें बेची जा रही हैं.

विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि उनके पास 8 लाख खादी मास्क सप्लाई के ऑर्डर आए हैं, जिनमें से करीब 6 लाख मास्कों की सप्लाई की जा चुकी है. 

कई ऑनलाइन पोर्टल पर खादी मास्क के नाम पर बिक रहे मास्क न तो खादी के बने होते हैं और न ही हाथ से बुने हुए. 

विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग के मास्क डबल-लेयर सूती कपड़े से बने हैं. ये मास्क तीन प्लेटों के साथ दोहरी-परत के हैं और तीन साइज में उपलब्ध हैं. 

खादी सिल्क मास्क (Khadi Silk Mask) तीन-परत वाले हैं. इसमें सूती खादी की दो अंदर और खादी सिल्क एक परत ऊपर लगाई गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

खादी सूती मास्क (Khadi Cotton Mask) की कीमत मात्र 30 रुपये और सिल्क मास्क 100 रुपये हैं. मास्क की ऑनलाइन खरीद के लिए कम से कम 500 रुपये का ऑर्डर दिया जा सकता है. खादी के मास्क के लिए www.kviconline.gov.in/khadimask पर ऑर्डर दिया जा सकता है.