Kesoram Industries Q4 Results: सिमेंट मेकर कंपनी केसोराम इंडस्ट्रीज के लिए वित्त वर्ष 2024 की आखिरी तिमाही कई बुरी  खबर लेकर आई है. कंपनी के नेट लॉस में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि, रेवेन्यू के मोर्चों पर कंपनी के लिए राहत भरी खबर आई है. कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रश्मी बिहानी को बतौर एडिशनल डायरेक्टर तुरंत प्रभाव से नियुक्त किया है. इसके अलावा रघुराम नाथ को कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया है. ये नियु्क्ति 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी. 

Kesoram Industries Q4 Results: Q4 में केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नेट लॉस 244.42 करोड़ रुपए 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नेट लॉस 244.42 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 26.13 करोड़ रुपए था. इसके अलावा पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट लॉस सालाना आधार पर 194.27 करोड़ रुपए से बढ़कर 384.09 करोड़ रुपए हो गया है. इससे पहले दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नेट लॉस 48.86 करोड़ रुपए था. 

Kesoram Industries Q4 Results: ऑपरेशन्स रेवेन्यू में हुई 1.7 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी, कामकाजी मुनाफे में आई कमी    

वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू में सालाना आधार पर 1.7 फीसदी की बढ़ोत्तर हुई है. ये 1,055.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,073.6 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है. ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 29.4 फीसदी की कमी आई है. सालाना आधार पर चौथी तिमाही में केसोराम इंडस्ट्रीज का कामकाजी मुनाफा 108. 2 करोड़ रुपए से घटकर 79.4 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, EBITDA मार्जिन भी सालाना आधार पर 10.3 फीसदी से घटकर 7.1 फीसदी हो गया है.  

केसोराम इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को 2.57 फीसदी चढ़कर 171.90 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 183.30 और 52 वीक लो 59.15 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 118.84 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में 169.01 फीसदी का रिटर्न दिया है. केसोराम इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 5.34 हजार करोड़ रुपए है.