दुनिया के सबसे अमीर शख्स और Amazon के CEO जेफ बेजोस (Jeff Bezos) भारत दौरे पर हैं. भारत आने के बाद उन्होंने दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी मेमोरियल का दौरा किया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी. आंत्रप्रिन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए अमेजॉन चीफ भारत में निवेश भी करेंगे. दिल्ली में आयोजित लघु एवं मध्यम उद्यमियों के कार्यक्रम में जेफ बेजोस ने इसका ऐलान किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 बिलियन डॉलर का निवेश

अमेजॉन फाउंडर जेफ बेजोस ने कहा- वो भारत के SMEs को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाने के लिए 1 बिलियन डॉलर ($ 1,000,000,000) का निवेश करेंगे. जेफ बेजोस ने कहा अमेजॉन सीखने के लिए एक बेहतरीन जगह है. अगर मैं अमेजॉन में नहीं होता तो जरूर सॉफ्टवेयर इंजीनियर होता.

अंतरिक्ष को लेकर क्या है प्लान

अपने स्पेस वेंचर ब्लू ओरिजन को लेकर जेफ बेजोस ने कहा पृथ्वी सीमित है. अगर हम ऊर्जा का उपभोग करना और विकास जारी रखते हैं तो लंबे समय तक हम प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को अंतरिक्ष में भेजना होगा और पृथ्वी सिर्फ रहने की जगह रह सकती है. जेफ ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए कुछ न कुछ करना होगा. हमें अंतरिक्ष में एक गतिशील उद्यमी सभ्यता की जरूरत है. एक डॉर्म रूम में दो बच्चे एक फेसबुक का निर्माण कर सकते हैं, लेकिन, अंतरिक्ष में ऐसा नहीं हो सकता. इसमें बहुत बड़ी लागत लगती है. हमारा मकसद है कि स्पेस का इस्तेमाल करने के लिए खर्च को कम किया जाए. ताकि दो बच्चे डार्क रूम में बैठकर एक स्पेस कंपनी शुरू कर सकें.

'भारत के नाम होगी 21वीं सदी'

2025 तक 10 बिलियन डॉलर के भारतीय सामानों के एक्सपोर्ट से अमेजॉन के ग्लोबल फुटप्रिंट का इस्तेमाल करेंगे. 21वीं सदी भारत के नाम होगी. भारतीय बाजार उत्साह और उर्जा से भरा हुआ है. भारत में कुछ खास है. यही वजह है कि 21वीं सदी भारतीय सदी होगी. इस सदी में अमेरिका और भारत के बीच कई समझौते होंगे. 

नारायण मूर्ति ने कहा- सच करेंगे जेफ की भविष्यवाणी

कार्यक्रम में इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने कहा जेफ बेजोस ने 21वीं सदी को भारत के नाम रहने की भविष्यवाणी की है. लेकिन, यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी इस भविष्यवाणी को सच कर दिखाएं. यह सच में मुमकिन है लेकिन, इसके लिए इंडिया को सबसे ताकतदर इकोनॉमी बनना होगा. मौजूदा उत्पादकता $2000 से तीन या चार गुना ज्यादा होनी चाहिए. हमें कुछ अलग करना होगा. ज्यादा स्मार्ट लोगों को अपनी तरफ खींचना होगा. उन्हें बेहतर जानकारी दी जानी चाहिए. उन लोगों को आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करें जो न केवल बुद्धि में बल्कि मूल्यों में भी आपसे बेहतर हैं

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

नारायण मूर्ति ने कहा सुनिश्चित करें कि आपके पास एक कौशल और अनुभव से भरी टीम होनी चाहिए, जिनके पास अलग तरह की स्किल्स हों. जेफ की भविष्यवाणी में अच्छे काम की नैतिकता, अनुशासन, ध्यान, मूल्यों जैसी कई चीजों की जरूरत होगी.