जापान का मशहूर रेडिमेड ब्रांड यूनिक्लो ने अब भारत में भी कदम रख दिया है. यूनिक्लो कंपनी ने अपना पहला रिटेल स्टोर दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में खोला है. कंपनी जल्दी ही दिल्ली-एनसीआर में दो और स्टोर खोलने जा रही है. Uniqlo के दुनियाभर में 2,000 से ज्यादा स्टोर हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनिक्लो के संस्थापक, चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तदाशी यानेई के मुताबिक, भारत की 130 करोड़ की आबादी को देखते हुए फास्ट रिटेलिंग लंबे समय से यहां अपना कारोबार शुरू करना चाहती थी. इसके लिए हमने पिछले साल भारत में लोगों को नौकरी पर रखना शुरू किया था. हमारी योजना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जल्द दो स्टोर और खोलने की है. यह हमारी वैश्विक विस्तार योजनाओं का हिस्सा है.

यूनिक्लो ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की डिजाइनर रीना सिंह के साथ साझेदारी की है. खास बात ये है कि भारत में यूनिक्लो कुर्ता परिधान पर अपना फोकस कर रहा है. 

फास्ट रिटेलिंग यूनिक्लो की मदर कंपनी है. कंपनी ने अभी करीब 500 लोगों को रोजगार दिया है. कंपनी जल्द ही दिल्ली के साकेत और गुड़गांव के साइबर हब में भी अपने स्टोर खोलेगी. इससे और लोगों को रोजगार मिलेगा.

यूनिक्लो का वसंत कुंज स्टोर 35,000 वर्ग फुट में फैला है. यह देशभर में उसके सबसे बड़े स्टोर में से एक है. कंपनी ने यहां बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के परिधानों की बड़ी रेंज पेश की है.