ITC Q4 Results Preview: गुरुवार यानी 18 मई को FMCG दिग्गज आईटीसी चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी करेगा. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट का मानना है कि Q4 में आईटीसी का रिजल्ट अच्छा रहने का अनुमान है. सिगरेट बिजनेस का वॉल्यूम ग्रोथ 13-14 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके अलावा होटल बिजनेस का ग्रोथ भी हेल्दी रहने का अनुमान है. एग्री बिजनेस में मामूली गिरावट संभव है. रिजल्ट से पहले आईटीसी का शेयर बुधवार को 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 427 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

प्रॉफिट में 19 फीसदी का उछाल संभव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q4 में ITC की इनकम 5 फीसदी उछाल के साथ 15531 करोड़ रुपए से बढ़कर 16361 करोड़ रुपए रह सकती है. ऑपरेशनल प्रॉफिट 19 फीसदी उछाल के साथ 5224 करोड़ रुपए से बढ़कर 6234 करोड़ रुपए रह सकता है. मार्जिन में 4 फीसदी का बंपर ग्रोथ दिख सकता है. यह 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी रह सकता है.

रूरल डिमांड आउटलुक पर रहेगी नजर

Q4 नतीजों के ऐलान के साथ  ही कंपनी के डीमर्जर से जुड़े अपडेट्स पर नजर रहेगी. रूरल डिमांड को लेकर मैनेजमेंट  की तरफ से क्या कमेंटरी की जाती है, इसपर भी नजर रहेगी. एक्सपर्ट का कहना है कि अभी भी ITC में जान बाकी है. वर्तमान स्तर से भी अगर निवेश के लिए खरीदारी की जाती है तो 20-25 फीसदी तक का उछाल संभव है.

52 वीक हाई पर यह स्टॉक

ITC का शेयर 52 वीक हाई पर है. उच्चतम स्तर 433.45 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 253 रुपए है.  बीते तीन महीने में इस स्टॉक में करीब 12 फीसदी और इस साल अब तक करीब 30 फीसदी का उछाल आया है. एक साल में 62 फीसदी और तीन साल में 160 फीसदी का उछाल आया है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें