इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के नौवें संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है और उन्हें महान नेता बताया है. नेतन्याहू ने यूट्यूब पर अपलोड किए अपने संदेश में कहा, 'मैं समिट की सफलता की शुभकामनाएं देता हूं. यू हैव ए ग्रेट प्रोग्राम, यू हैव ए ग्रेट लीडर एंड यू हैव ए ग्रेट विजन (आपके पास बेहतरीन कार्यक्रम है, आपके पास महान नेता हैं और आपके पास महान दूरदृष्टि है)' 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

नेतन्याहू ने अपने संदेश में कहा, 'वायब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को येरुशलम की शुभकामनाएं. समिट भारत की इप्रेसिव इकनॉमिक ग्रोथ और ग्लोबल इकनॉमी में इसके योगदान को सेलेब्रेट करती है. मैं अपने अच्छे दोस्त नरेंद्र मोदी को इस समिट की पहल करने के लिए बधाई देता हूं. मैं भविष्य के लिए भारत को तैयार करने के लिए उनके विजन के लिए बधाई देता हूं.'

नेतन्याहू ने बीते साल अपनी गुजरात यात्रा का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, 'बीते साल गुजरात की अपनी यात्रा को मैं नहीं भूल सकता हूं. मैं वहां मिले जोरदार स्वागत को कभी नहीं भूल सकता हूं. गुजरात दोनों देशों के लोगों के बीच पावरफुल कनेक्शन का सिंबल है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के नौवें संस्करण के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी टीम से कड़ा परिश्रम करने को कहा है ताकि देश को अगले साल कारोबार सुगमता के मामले में शीर्ष 50 देशों की सूची में स्थान दिलाया जा सके.' गांधी नगर में ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन 2,00,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है. इस दौरान 25 से भी अधिक औद्योगिक और व्यवसायिक सेक्टर एक ही स्थान पर अपने-अपने अनूठे विचारों या आइडिया, उत्पादों और डिजाइनों को दर्शा रहे हैं.