PSU Q3 Results: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही. इस कड़ी में सरकारी कंपनी IREDA ने भी तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. Q3 नतीजों (IREDA Q3 Results) के दम पर शेयर में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. एक्सचेंज पर शेयर में 10% का अपर सर्किट लग गया है. बता दें कि सरकारी कंपनी (PSU Stock) का मुनाफा अक्टूबर से दिसंबर अवधि में बढ़कर 336 करोड़ रुपए रहा. जबरदस्त खरीदारी से शेयर 52-वीक हाई पर पहुंच गया है. 

IREDA Q3 Results: कमाई बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार को दी जानकारी में IREDA ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में कंपनी को 336 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 201 करोड़ रुपए थी. सालाना आधार पर ब्याज से कमाई यानी NII में भी इजाफा हुआ है. दिसंबर तिमाही में NII बढ़कर 448  करोड़ रुपए रही. सालभर पहले 323 करोड़ रुपए थी. सरकारी कंपनी ने बताया कि सालाना आधार पर बुरे फंसे लोन यानी NPA घटी है. दिसंबर तिमाही में ग्रॉस NPA 2.90% रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 4.24%  थी. इसी तरह नेट NPA भी 2.03% से घटकर 1.52% पर आ गई है. 

IREDA Q3 Results: पिछले साल आया था IPO

IREDA का शेयर 29 नवंबर 2023 को लिस्ट हुआ था. IPO पिछले साल 21 से 23 नवंबर तक खुला था. कंपनी के इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला, जोकि अंतिम दिन 38.80 गुना भर बंद हुआ था.  कंपनी ने 2150 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इश्यू लॉन्च किया था. शेयर 32 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 148.90 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 

IREDA Q3 Results: सरकारी कंपनी का कारोबार

सरकारी मिनीरत्न कंपनी IREDA 1987 में स्थापित हुई.  यह भारत सरकार के न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होती है. इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी के स्टेटस वाली महत्वपूर्ण NBFC है. सिर्फ ग्रीन फाइनेंसिंग वाली देश की सबसे बड़ी NBFC है. सेक्टर में 36 साल से ज्यादा का अनुभव है. रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोमोशन और डेवलपमेंट के लिए सरकारी पहल में IREDA  की अहम भूमिका है. यह कंपनी न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट मीटर जैसे कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग, प्रोमोशन और डेवलपमेंट का काम करती है.