IRCTC Q3 Results: देश की मिनीरत्न Railway PSU इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 300 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. ये पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा है. FY23 में दिसंबर की तिमाही में कंपनी को 255.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में IRCTC ने बताया कि Q3 FY24 में कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन भी 21.8 फीसदी बढ़कर 1,118.3 करोड़ रुपये रहा. 

6 महीने में स्टॉक ने दिया 40 फीसदी का रिटर्न

मंगलवार को कारोबार बंद होने के बाद IRCTC का शेयर स्टॉक मार्केट में 910.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस रेलवे स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 40 फीसदी का रिटर्न दिया है.