Insurance: इंश्योरेंस सेक्टर के रेगुलेटर IRDAI यानी Insurance Regulatory and Development Authority को बिना चेयरमैन के 3 महीने हो गए हैं. कोरोना काल में इस सेक्टर से जुड़े बड़े निर्णय लेने वाली संस्था IRDAI के चेयरमैन का पद खाली रहना इंश्योरेंस कंपनियों और उनसे जुड़े ग्राहकों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. बिना चेयरमैन के इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े बड़े नीतिगत फैसले पिछली एक तिमाही से अटके हुए हैं. वहीं कंपनियों को अगले कुछ महीने तक नीतिगत फैसले नहीं होने का डर सता रहा है. चेयरमैन न होने से कोविड-19 महामारी की वजह से मौजूदा हालात में पूरे सेक्टर में चिंता है और लाइफ और जनरल इंश्योरेंस इंडस्ट्री में उथल-पुथल देखी जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कामकाज पर पड़ रहा असर

एक प्राइवेट जनरल इंश्योरेंस कंपनी के MD और CEO ने कहा कि मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से जुड़े फैसलों पर असर पड़ा है.इंश्योरेंस सेक्टर ने महामारी के दौरान बड़ी संख्या में क्लेम सेटलमेंट के जरिए अपनी जिम्मेदारी निभाई. वहीं उन्होंने शिकायती लहजे में कहा कि इससे सेक्टर को किसी भी तरह की राहत नहीं मिली. बैंकिंग सेक्टर को राहत दी गई है लेकिन उनके सेक्टर को कुछ नहीं मिला.

3 महीने से बिना चेयरमैन के है IRDAI

"IRDAI चेयरमैन पद को खाली हुए 3 महीने हो चुके हैं. यह पहली बार है जब इंश्योरेंस सेक्टर के रेगुलेटर का सबसे बड़ा पद इतने लंबे समय तक खाली रखा गया है, पॉलिसी निर्णय लेने के लिए चेयरमैन का होना जरूरी है ” एक इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ ने कहा. वहीं IRDAI के एक अधिकारी के मुताबिक रोजमर्रा के कामकाज को सुचारु तौर पर पूरा किया जा रहा है. इंश्योरेंस कंपनियों की कई दिक्कतों को भी सुलझाया गया है लेकिन चेयरमैन स्तर के निर्णय तो सिर्फ आधिकारिक तौर पर वो ही ले सकते है, उम्मीद है जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति की जाएगी.

इंश्योरेंस कंपनियां हैं परेशान 

एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी ने कहा कि कोविड के क्लेम में काफी बढ़ोतरी हुई है और पिछले 2 साल से थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस में बदलाव नहीं हुआ है और मोटर की पॉलिसी 3 और 5 साल के लिए करते है ऐसे में रेगुलेटर से कुछ सफाई जरुरी है. वहीं फसल बीमा के प्रीमियम कलेक्शन पर भी इंश्योरेंस कंपनियां परेशान हैं. इसके चेयरमैन के सलेक्शन में देरी की वजह नियुक्ति से जुड़ा नोटिफिकेशन में देरी भी है. पहले के मौकों पर चेयरमैन के कार्यकाल पूरा होने से 2 महीने पहले नोटिफिकेशन जारी हो जाता था लेकिन इस बार सुभाष चंद्र खुंटिया का कार्यकाल पूरा होने से 1 हफ्ते पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया गया. आखिरी वक्त तक खुंटिया को 1 साल का एक्सटेंशन मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी. 

 

सिर्फ सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी बन सकते हैं चेयरमैन

जानकारी के मुताबिक करीब 30 से 35 लोगों ने इसके लिए आवेदन दिया है जिसमें करीब 12 मौजूदा ब्यूरोक्रेट्स हैं. IRDAI के 2 मौजूदा मेंबर और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के MD और CEO पद पर जुड़े लोग सरकारी इंश्योरेंस सेक्टर से जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के CMD और LIC के MD चेयरमैन के पद के लिए आवेदन नहीं कर पाए क्योंकि नए नियमों के मुताबिक सिर्फ सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी ही पात्र हैं. वहीं उस कैटेगरी में सिर्फ LIC के चेयरमैन एम आर कुमार ही पात्र है और उन्हें भी सरकार ने मार्च 2022 तक चेयरमैन पद के लिए एक्सटेंशन दिया है.  

1 महीने तक चेयरमैन की नियुक्ति की उम्मीद कम 

सुभाष चंद्र खुंटिया के 6 मई 2021 को कार्यकाल पूरा होने पर मई के पहले सप्ताह से यह पोस्ट खाली है. केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल 2021 को नए चेयरमैन के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया था. जानकारी के मुताबिक आवेदकों की शॉर्ट-लिस्टिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन इंटरव्यू अभी तक शेड्यूल नहीं किए गए हैं. इसलिए अगले 1 महीने तक चेयरमैन की नियुक्ति की उम्मीद कम ही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें