India's Smartphone Exports: भारत में मोबाइल फोन मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्री का विस्तार बीते कुछ सालों में काफी हुआ है. इसी का नतीजा है कि देश से अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), रूस सहित दूसरे देशों को स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट साल 2020 में 1.5 अरब डॉलर (11,113 करोड़ रुपये से ज्यादा) के पार करने की उम्मीद है. पीटीआई की खबर के मुताबिक रिसर्च कंपनी टेकआर्क ने अपनी ‘भारतीय मोबाइल फोन एक्सपोर्ट बाजार स्कैन’ रिपोर्ट सोमवार को जारी की. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश से कुल एक्सपोर्ट किए जाने वाले स्मार्टफोन की कीमत साल 2020 में 1.5 अरब डॉलर से भी ज्यादा होने की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल मोबाइल फोन में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 98% से ज्यादा Smartphone's share in total mobile phone more than 98 percent

देश से एक्सपोर्ट होने वाले कुल मोबाइल फोन में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 98 प्रतिशत से ज्यादा है. टेकआर्क के को-फाउंडर और चीफ एनालिस्ट फैसल कवूसा ने कहा कि भारत संयुक्त अरब अमीरात और पड़ोसी दक्षेस देशों को कुछ समय से मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट कर रहा है. हालांकि ‘मेक इन इंडिया’ जैसी पहल ने भारत को वास्तव में मोबाइल फोन का वैश्विक एक्सपोर्टर बनाने में मदद की है.

भारत से 24 देशों को मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट Export of mobile phones from India to 24 countries

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत से 24 देशों को मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट किया जा रहा है. इनमें से कुछ देश उसे और आगे एक्सपोर्ट कर रहे हैं जैसे कि संयुक्त अरब अमीरात इसे दूसरे बाजारों में भेज देता है. कवूसा ने कहा कि हाल में सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) स्कीम की घोषणा की है. यह देश को भविष्य में वैश्विक मोबाइल एवं कलपुर्जा मैनुफैक्चर्र्स बनाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मार्केट में चीनी मोबाइल ब्रांड की पकड़ Chinese mobile brand's hold in market

हालांकि अभी भारतीय मोबाइल फोन मार्केट में चीनी मोबाइल ब्रांड की पकड़ काफी मजबूत है. इनमें शाओमी, रीयलमी, ओप्पो और वीवो जैसे ब्रांड भी हैं. फिलहाल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी का मुख्य मुकाबला कोरियाई ब्रांड सैमसंग के साथ है. इस साल की तीसरी तिमाही में भी शाओमी ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री की. करीब 1 करोड़ 30 लाख शाओमी स्मार्टफोन तो अगस्त से अक्टूबर के बीच बिके हैं.