जरा सोचिए. आप पेट्रोल पंप पर डीजल भराने जाएं और आपको इसके बदले TATA का एक ट्रक जीतने का मौका मिल जाए तो यह आपके लिए कितनी खुशी की बात होगी. यह कोई काल्पनिक बातें नहीं, बल्कि हकीकत है. इंडियन ऑयल ने एक स्पेशल कॉन्टेस्ट ऑफर निकाला है जिसमें वह कस्टमर को पेट्रोल पंप पर 50 लीटर डीजल भरवाने पर एक ट्रक जीतने का ऑफर दे रही है. टाटा मोटर्स और इंडियन ऑयल दोनों ने मिलकर इस ऑफर की पेशकश की है. कस्टमर इस ऑफर का फायदा 8 दिसंबर 2019 तक ले सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफर में ऐसे ले सकते हैं हिस्सा

वैसे कस्टमर जो एक साथ एक ही बिल पर इंडियन ऑयल के किसी भी पेट्रोल पंप से 50 लीटर या इससे अधिक 2500 लीटर तक डीजल खरीदते हैं तो उन कस्टमर को अपने मोबाइल फोन में जाकर DEALER CODE <space> Bill Number <space> Diesel Quantity यानी डीलर कोड <स्पेस> बिल नंबर <स्पेस> खरीदे गए डीजल की मात्रा टाइप कर 9911410000 नंबर पर एसएमएस करना होगा. आपको बता दें कि यहां डीलर कोड का मतलब है इंडियन ऑयल पंप के लिए छह अंकों वाला कोड. बिल नंबर का मतलब है कि आपके द्वारा खरीदे गए डीजल पर जारी किया गया बिल नंबर.

कॉन्टेस्ट में आप जीत सकते हैं ट्रक

इस कॉन्टेस्ट में आप एक Tata Ace Gold गाड़ी जीत सकते हैं. इसके अलावा हर अल्टरनेट डे पर 1000 रुपये मूल्य का डीजल मुफ्त पा सकते हैं और साथ ही सबसे बड़ा प्राइज Tata Ultra ट्रक जीत सकते हैं. विजेताओं का सलेक्शन एक कंप्यूटराइज्ड रैंडम प्रोसेस के जरिए होगा.

इसमें मोबाइल नंबर का सलेक्शन रैंडम किया जाएगा. यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी. विजेताओं को प्राइज हैंडओवर करने से पहले डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे. सलेक्टेड विजेताओं को इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 6 सप्ताह का समय दिया जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

इन बातों का रखें ध्यान

इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए एक मोबाइल नंबर से हर दिन सिर्फ दो एसएमएस ही काउंट होंगे. विजेताओं का अनाउंसमेंट हर अल्टरनेट डे पर किया जाएगा. विजेताओं का नाम इंडियन ऑयल की वेबसाइट www.iocl.com पर भी अपलोड किए जाएंगे. यहां ध्यान रखें कि इंडियन ऑयल के स्टाफ या उनके रिश्तेदार इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सकते. कस्टमर चाहें तो 022 49192525 पर संपर्क भी कर सकते हैं.