IDBI Bank Q3 Results: शेयर बाजार में नतीजों के दम पर तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. IDBI Bank ने भी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में 1458 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. दमदार नतीजों के चलते शेयर में भी एक्शन देखने को मिल रहा है. शेयर 5 फीसदी की तगड़ी तेजी के साथ 74 रुपए के पास पहुंच गया है. 

ब्याज से कमाई बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में IDBI बैंक ने बताया कि मुनाफा 927 करोड़ रुपए से बढ़कर 1458 करोड़ रुपए हो गया है. सालाना आधार पर ब्याज से कमाई यानी NII भी बढ़कर 3435  करोड़ रुपए हो गई है. वहीं तिमाही आधार पर बुरे फंसे लोन यानी NPA में गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर तिमाही में ग्रॉस NPA 4.9% से घटकर 4.69% पर आ गई. नेट NPA भी 0.39% से घटकर 0.34% पर रही. 

Q3 में प्रोविजन उछला 

बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIM में उछाल दर्ज की गई. यह दिसंबर तिमाही में बढ़कर 4.72% रही, जोकि पिछली तिमाही में 4.33% थी. बैंक के प्रोविजन में भी इजाफा हुआ है. सालाना आधार पर प्रोविजन 233 करोड़ रुपए से बढ़कर 446 करोड़ रुपए रही.  

नतीजों के बाद शेयर में तेजी

IDBI Bank के शेयर में नतीजों के चलते तेजी दर्ज की जा रही. बैंक का शेयर 5 फीसदी की मजबूत के चलते 73 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर महीनेभर की अवधि में 12 फीसदी उछल चुका है. शेयर का 52-वीक हाई 74.75 रुपए का है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 78400 करोड़ रुपए का है.