ICICI Lombard news: जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने फेस स्कैन से डायग्नोस्टिक फीचर के रुप में चंद मिनटों में ब्लड प्रेशर ऑक्सीजन सैचुरेशन, हार्ट रेट, स्ट्रेस लेवल और रेस्पिरेशन रेट बताने वाला नया फीचर अपने IL TakeCare ऐप में ऐड किया है. कंपनी ने दावा किया है कि फेस स्कैन के जरिए डायग्नोस्टिक में 95% तक एक्यूरेसी होगी. इस डेटा का इस्तेमाल मेडिकल इलाज के लिए नहीं बल्कि एक अतिरिक्त फीचर ग्राहकों को दिया गया है जो अपने स्वास्थ्य और वेलनेस का ध्यान रख सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल इन वन ऐप

कंपनी के मुताबिक, ऑक्सीजन मीटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे अलग-अलग इक्विपमेंट की लागत भी होती है और लोगों को इन सभी को संभालने में परेशानी भी आती है. इसलिए ऑल इन वन ऐप (ILTakeCare app) के जरिए ऑक्सीजन सैचुरेशन से लेकर ब्लड प्रेशर तक 6 डायग्नोसिस आसानी से किए जा सकते हैं. ऑक्सिमीटर में इस्तेमाल होने वाली photoplethysmography का इसमें भी इस्तेमाल किया गया है. यह तकनीक ब्लड में लाइट ऐब्सॉर्प्शन में बदलाव को मापती है.

यह कंपनी के ग्राहक तक ही सीमित नहीं 

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव मंत्री के मुताबिक फ्रैस स्कैन फीचर एक पावरफुल इनोवेशन टेकनोलॉजी है जिससे हेल्थ चेक को कुछ सरल बनाने का प्रयास किया गया है और यह कंपनी के ग्राहक तक ही सीमित नहीं है बल्कि सभी ऐप को डाउनलोड कर इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मंत्री मंत्री के मुताबिक कंपनी का मकसद इस एप्लीकेशन के जरिए डाटा जुटाना नहीं है बल्कि नई टेक्नोलॉजी ग्राहकों को ऑफर करना है, डाटा का इस्तेमाल प्रिवेंटिव हेल्थ केयर के जरिए इंश्योरेंस प्रीमियम तय करने पर भी किया जा सकेगा.