Dividend Stocks: इंश्योरेंस सेक्टर की प्राइवेट कंपनी ICICI Lombard ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में 60 फीसदी के तगड़े फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के प्रॉफिट में 19 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 520 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस प्रीमियम 22 फीसदी के उछाल के साथ 6073 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 1650 रुपए के स्तर पर है. एक साल में इस स्टॉक ने 50 फीसदी रिटर्न दिया है.

ICICI Lombard Divided Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ICICI Lombard ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 60  फीसदी यानी प्रति शेयर 6 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.  फिलहाल  रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है. AGM की बैठक में डिविडेंड पर आखिरी मुहर लगाने का काम किया जाएगा. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष (FY24)  में 110% का डिविडेंड दिया है. 

ICICI Lombard Q4 Results

ICICI Lombard का चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.9% उछाल के साथ 520 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 21.9% उछाल के साथ 698 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस डोमेस्टिक प्रीमियम इनकम 22.0% उछाल के साथ 6073 करोड़ रुपए रही. ROAE  यानी रिटर्न ऑन ऐवरेज इक्विटी 17.8% रहा जो एक साल पहले 17.2% था. कम्बाइंड रेशियो 102.2% रहा.

FY24 में ICICI Lombard का ओवरऑल प्रदर्शन

पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो नेट प्रॉफिट 11.0% उछाल के साथ 1919 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 21.0% उछाल के साथ 2555 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस डोमेस्टिक प्रीमियम 17.8% उछाल के साथ 24776 करोड़ रुपए रहा. ROAE यानी रिटर्न ऑन ऐवरेज इक्विटी 17.2% रहा जो FY23 में 17.7% था. कम्बाइंड रेशियो 103.3% रहा जो पिछले फिस्कल में 104.5% था.