HCL Tech Results: आईटी फर्म HCL Technologies ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 13.6 फीसदी की गिरावट के साथ 3,442 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. HCL टेक ने पिछले साल समान तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2020) में 3,982 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.

कंपनी के रेवेन्यू में आई बढ़त

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचसीएल टेक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि दिसंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू 15.7 फीसदी बढ़कर 22,331 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में यह 19,302 करोड़ रुपये था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्रमिक आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 2021 की दिसंबर तिमाही में 3,265 करोड़ रुपये से 5.4 प्रतिशत अधिक था, और पिछले साल सितंबर तिमाही में 20,655 करोड़ रुपये से टॉपलाइन 8.1 प्रतिशत अधिक थी.

एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने बताया कि तीसरी तिमाही में कंपनी ने constant currency के आधार पर क्रमिक रूप से 7.6 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जो पिछले 12 वर्षों में सबसे अधिक है.

नए डील में 64 फीसदी ग्रोथ

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के नए डील का कुल अनुबंध मूल्य (Total Contract Value) 2,135 मिलियन अमरीकी डॉलर था, जो साल-दर-साल (वर्ष-दर-वर्ष) 64 प्रतिशत अधिक था. इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये राजस्व में वृद्धि के दहाई अंक में रहने के अनुमान को बरकरार रखा है

10 रुपये डिविडेंड घोषित

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए प्रति शेयर 10 रुपये का लाभांश घोषित किया है. 

दिसंबर तिमाही के अंत में, एचसीएल में 1,97,777 कर्मचारी थे, जिनमें कुल 10,143 कर्मचारी शामिल थे, जबकि आईटी सेवाओं (पिछले 12 महीने के आधार पर) के लिए कर्मचारियों की संख्या 19.8 प्रतिशत थी.