HCL Q1 Results: आईटी सर्विसेज कंपनी HCL Technologies ltd ने मंगलवार को जून 2022 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए अपने नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 2.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 3,283 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की. वहीं कपंनी का रेवेन्यू भी इस तिमाही में 23,464 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही से तुलना करने पर यह लगभग 17 फीसदी अधिक था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त वर्ष 2023 की समीक्षा करते हुए कंपनी ने कहा कि कॉन्सटेंट करेंसी टर्म में HCL का रेवेन्यू 12 से 14 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है. 

टेक्नोलॉजी है बिजनेस का सेंटर

एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) ने एक बयान में कहा, "चूंकि टेक्नोलॉजी जीवन और व्यवसायों के लिए केंद्रीय बन गई है, एचसीएल अपने ग्राहकों की डिजिटल परिवर्तन यात्रा को तेज कर रहा है. हम अपने स्टेकहोल्डर्स और कम्यूनिटी के प्रति उद्देश्य और जिम्मेदारी की भावना के साथ अपनी विकास रणनीति को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे."

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मजबूत नोट पर शुरुआत

एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के सीईओ और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार (C Vijayakumar) ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2013 की शुरुआत "मजबूत नोट" पर की है, जिसमें तिमाही आधार पर 2.7 प्रतिशत की समग्र वृद्धि और निरंतर मुद्रा में सालाना (वर्ष-दर-वर्ष) 15.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

एचसीएल टेक (HCL Tech) के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए के लिए दो रुपये के शेयर पर 10 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है.