भारतीय रसोई का राजा 'हॉकिंस कूकर' (Hawkins cooker) एफडी की आकर्षक योजना लेकर आया है. हॉकिंस कूकर अनसिक्‍योर्ड एफडी पर 10.75% की दर से ब्‍याज देगा. एफडी का मेच्‍योरिटी पीरियड 3 साल का होगा. ऐसी जमा पर कम्‍पाउंडिंग ब्‍याज 11.3% होगा. एक साल की एफडी पर कंपनी 10.25% की दर से ब्‍याज देगी. कंपनी ने लोगों से एफडी खुलवाने के लिए अपील की है. वह कंपनी एक्‍ट 2013 के सेक्‍शन 72(2) (ए) और 76 के तहत एफडी खाते खोलने की सुविधा दे रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍यों पड़ी एफडी खाता खोलने की जरूरत

कंपनी को वर्किंग कैपिटल के लिए पूंजी चाहिए. वह ऐसे खातों से 111.93 लाख रुपए जुटाएगी. यह योजना 18 सितंबर को शुरू हुई है और 30 सितंबर तक खुली रहेगी. कंपनी का कहना है कि अगर एफडी के आवेदन की संख्‍या बढ़ती है तो इसे कंपनी की सालाना वार्षिक बैठक तक खुला रखा जा सकता है. इक्रा ने हॉकिंस कूकर को एमएए (स्‍टेबल) रेटिंग दी है, जिसका मतलब है हाई क्रेडिट क्‍वालिटी.

कैसे करें निवेश

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.hawkinscookers.com पर जाएं. कंपनी का क‍हना है कि अगर कोई कंपनी इसमें निवेश की इच्‍छुक है तो वह कंपनी सेक्रेटरी को लिख सकती है. वह चाहे तो साइट पर दिए लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर सकती है. फॉर्म ब्‍लूचिप कॉरपोरेट इन्‍वेस्‍टमेंट सेंटर के पास भी हैं. इसमें अपनी इच्‍छा के अनुरूप एफडी खाता खोल सकते हैं. मुंबई के जो लोग एफडी कराना चाहते हैं उन्‍हें एकाउंट पेई चेक देना होगा, जो हॉकिंस कूकर्स लिमिटेड के नाम पर होगा. अन्‍य लोग कंपनी के रजिस्‍टर्ड पते पर चेक भेज सकते हैं.

7 दशक से कूकर कारोबार में है हॉकिंस

कंपनी करीब 7 दशक से कूकर का कारोबार कर रही है. यह भारत के बर्तन उद्योग का जाना-माना ब्रांड है. हॉकिंस कूकर हॉकिंस, फ्यूचुरा और मिस मैरी प्रेशर कूकर की मैन्‍युफैक्‍चरिंग और मार्केटिंग करती है. इसका ठाणे, होशियारपुर और जौनपुर जिले में कूकर संयंत्र है.