Relaxation in wheat export: केंद्र सरकार ने गेहूं एक्सपोर्ट नोटिफिकेशन में कुछ छूट देने की घोषणा की है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा गेहूं निर्यात को प्रतिबंधित करने पर 13 मई को जारी आदेश में रियायत का एलान किया गया है. जहां भी गेहूं की खेपों को जांच के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है, वहीं जो 13 मई या उससे पहले रजिस्टर्ड कर लिए गए हैं, उन्हें एक्सपोर्ट की परमिशन होगी. सरकार ने इजिप्ट की ओर जाने वाली गेहूं की खेप को भी अनुमति दी जो पहले से ही कांडला बंदरगाह पर लोडिंग के तहत थी. इसके बाद कांडला बंदरगाह पर लोड किए जा रहे गेहूं कार्गो को अनुमति देने का मिस्र सरकार ने अनुरोध किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजिप्ट भेजा जाएगा गेहूं 

इजिप्ट को गेहूं के निर्यात के लिए कंपनी मेरा इंटरनेशनल इंडिया लिमिटेड ने भी 61,500 एमटी गेहूं की लोडिंग को पूरा करने के लिए रिप्रजेंटेशन किया था. जिसमें से 44,340 एमटी गेहूं पहले ही लोड किया जा चुका था और सिर्फ 17,160 एमटी गेहूं का लदान किया जाना ही बाकी था. सरकार ने 61,500 एमटी गेहूं की पूरी खेप की अनुमति देने का निर्णय लिया और इसे कांडला से मिस्र तक जहाज से ले जाए जाने की अनुमति दी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सरकार ने 13 मई को लगा दिया था बैन

गेहूं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. वहीं पड़ोसी देशों जो गेहूं के लिए वैश्विक बाजार में अचानक आए बदलावों से प्रभावित हैं को भी भी ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया. सरकार ने अनुमति ऐसे समय दीं जब खबरें आ रही हैं कि प्रतिबंध की घोषणा से कुछ बंदरगाहों पर गेहूं से लदे ट्रकों की कतार लग गई है.