Sputnik V Prodection in India: रूस में विकसित कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V) का भारत में प्रोडक्‍शन शुरू हो गया है. रूस के इनवेस्‍टमेंट फंड रसियन डारेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) और भारत की दवा कंपनी पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotec) ने सोमवार 24 मई को भारत में स्पुतनिक-वी कोरोना वायरस टीके का प्रोडक्‍शन शुरू करने का एलान किया. स्पुतनिक वी को भारत में 12 अप्रैल 2021 को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति के साथ रजिस्‍टर्ड किया गया. साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये 14 मई से टीकाकरण अभियान में इसका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरडीआईएफ और पैनेसिया बायोटेक ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि स्पुतनिक वी की पहली खेप का उत्पादन पैनेसिका बायोटेक के  हिमाचल प्रदेश के बद्दी में शुरू हुआ है. वैक्सीन के पहले बैच को क्वॉलिटी कंट्रोल की जांच के लिए रूस के  गामालेया (Gamaleya) सेंटर में भेजा जाएगा. रूस में विकसित स्पुतनिक वी वैक्सीन को भारत सरकार ने 12 अप्रैल 2021 को इमरजेंसी अप्रूवल दिया था. देश में इस वैक्सीन के जरिए टीकाकरण की शुरुआत 14 मई को हुई है.  फुल स्‍ट्रेंथ पर प्रोडक्‍शन इन गर्मियों में ही शुरू होने की उम्मीद है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.