केंद्र सरकार ने निर्यातकों (Exporters) को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. सोमवार को केंद्रीय कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पियूष गोयल ने कहा कि निर्यातकों को बैंकों से आसानी से लोन मिल सके इसके लिए ECGC (Export Credit Guarantee Corporation of India)  Exporters को मिलने वाले लोन की गारंटी लेगा. शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Exporters को राहत देने की बात कही थी.
 
बैंक के कर्ज पर 90 फीसदी कवर देगा ECGC
पियूष गोयल ने इस मौके पर कहा कि एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों को बैंकों से आसानी से लोन मिल सके इसके लिए ECGC (Export Credit Guarantee Corporation of India) निर्यातकों के लोन की राशि पर 90 फीसदी का इंश्योरेंस कवर देगा. ये कवर प्रिंसिपल और ब्याज दोनों पर कवर मिलेगा.
 
बैंकों का बढ़ेगा विश्वास
बैंक आसानी से लोन दें और उन्हें लोन के NPA होने की कोई चिंता न हो इसके लिए ये व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था के तहत यदि कोई Exporter लोन चुका पाने में असमर्थ रहता है और इंश्योरेंस क्लेम करता है तो ECGC क्लेम की 50 फीसदी राशि का पेमेंट 20 दिनों के अंदर कर देगा. 90 फीसदी लोन की गारंटी ECGC की ओर से लिए जाने से बैंकों के इस लोन की रेटिंग भी AA हो जाएगी जो काफी बेहतर रेटिंग है.
 
छोटे Exporter को देना होगा कम प्रीमियम
छोटे Exporter को आसानी से लोन मिल सके इसके लिए ये व्यवस्था की गई है कि कोई यदि निर्यातक के 10 करोड़ रुपये तक के लोन का कोई क्लोम किया जाता है तो बिना किसी इंस्पेक्शन के ये लोन ECGC की ओर चुकाया जाएगा. ऐसे Exporter को छोटा Exporter माना जाता है जिसकी 31 मार्च 2018 तक आउटस्टैंडिंग लिमिट (एक्सपोर्ट क्रेडिट) 80 करोड़ से कम रहा हो. ऐसे Exporter के लिए ECGC का इंश्योरेंस प्रीमियम रेट फिल्हाल 0.72 फीसदी है. इसे कम करने के लिए कैबिनेट के सामने जल्द ही प्रस्ताव लाया जाएगा.