सटोरियों के सौदे कम करने और नरम वैश्विक रुख से मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना 0.23 प्रतिशत गिरकर 30,705 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना अक्तूबर डिलीवरी 71 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत गिरकर 30,705 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 318 लॉट का कारोबार हुआ. दिसंबर की आपूर्ति वाला सोना भी 65 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 30,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. इसमें 16 लॉट का कारोबार हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में कमजोर रुख के साथ निवेशकों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में नरमी रही. इस बीच, शुक्रवार को सिंगापुर में सोना 0.25 प्रतिशत गिरकर 1,198.10 डॉलर प्रति औंस रहा. 

चांदी वायदा में गिरावट

वैश्विक स्तर पर नरम रुख और सटोरियों के सौदे घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी 119 रुपये कमजोर होकर 37,314 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी दिसंबर डिलीवरी 119 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,314 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. इसमें 764 लॉट का कारोबार हुआ.

अगले साल मार्च आपूर्ति वाली चांदी भी 99 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 38,114 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें एक लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि नरम वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे कम करने से यहां वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में नरमी रही. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी 0.32 प्रतिशत गिरकर 14.12 डॉलर प्रति औंस पर रही.