Gold, silver rate today: विदेशी बाजारों में कीमतों में नरमी के चलते 2 जून को घरेलू सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 116 रुपये गिरकर 48,772 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी भी 1291 रुपये टूटकर 70,836 रुपये प्रति किलो पर आ गई. पिछले ट्रेडिंग सेशन हाजिर बाजार में सोने का भाव 48,888 रुपये प्रति दस ग्राम था, जबकि चांदी 72,127 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी सिक्‍युरिटी के सीनियर एनॉलिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि विदेशी बाजारों में सोने में कमजोर ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. कॉमेक्‍स (न्‍यूयार्क कमोडिटी एक्‍सचेंज) पर सोना 1898 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इसका असर घरेलू सराफा बाजार के भाव पर देखा गया. दिल्‍ली में 24 कैरेट सोना 116 रुपये सस्‍ता हुआ. अंरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का भाव जहां 1898 डॉलर प्रति औंस रहा, वहीं चांदी 27.74 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई. 

सोना वायदा भाव में चढ़ा

सोने का 2 जून को वायदा भाव तेज रहा. इसकी वजह हाजिर डिमांड में आई तेजी रही. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोना 88 रुपये बढ़कर 49,513 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. अगस्‍त डिलिवरी के लिए सोने का वायदा भाव 0.18 फीसदी उछला. एनॉलिस्‍ट का कहना है कि पार्टिसिपेंट्स ने पोजिशन बढ़ाई है, जिसके चलते कीमतों में उछाल आया. न्‍यूयार्क में भाव 0.13 फीसदी नीचे 1902.50 डॉलर प्रति औंस पर थे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.