Gold Rate Today: ग्‍लोबल मार्केट में गोल्‍ड की कीमतों में गिरावट का असर बुधवार को घरेलू बुलियन मार्केट (Delhi bullion market) में देखा गया. दिल्‍ली बुलियन मार्केट में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 15 दिसंबर 2021 को 297 रुपये टूटकर 47,019 रुपये प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर आ गया. सोने की कीमतों पर दबाव का असर चांदी (Silver rate today) पर भी देखा गया. बुलियन मार्केट में चांदी का हाजिर भाव 556 रुपये की गिरावट के साथ 59,569 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किए गए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुलियन मार्केट (Bullion Market) में पिछले ट्रेडिंग सेशन के दौरान भाव देखें, तो सोने 47,316 रुपये प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर था. वहीं, चांदी में 60,125 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर खरीद-बिक्री की गई. दूसरी ओर, फ्यूचर मार्केट में शुक्रवार को गोल्‍ड (Gold) में मामूली तेजी रही. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने के भाव 0.04 फीसदी लुढ़ककर की बढ़त के साथ 49,237 रुपये प्रति दस ग्राम पर देखे गए. हाजिर डिमांड के कमी के चलते एमसीएक्‍स पर कीमतों में दबाव रहा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्‍यों सस्‍ता हुआ सोना?

HDFC सिक्‍युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि US FOMC मीटिंग के आउटकम से पहले गोल्‍ड (Gold Rate) की कीमतों पर दबाव देखा गया. कॉमैक्‍स पर सोने का स्‍पॉट प्राइस गिरावट के साथ 1,769 डॉलर प्रति औंस पर देखा गया. ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 21.92 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार करती नजर आई.

यूएस फेड के फैसले पर नजर

केडिया एडवाइजरी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले इंटरनेशल मार्केट में सोने में गिरावट है. निवेशकों की नजर फेड के फैसले पर रहेगी. फेडरल रिजर्व महामारी राहत पैकेज को कम करने की तैयारी में है. इस बीच, यूएस ट्रेजरी यील्‍ड एक हफ्ते के हाई पर पहुंच गया. इसके चलते भी गोल्‍ड पर दबाव देखा गया. फेड मीटिंग के नतीजे क्‍या रहते हैं, उसका असर Gold की कीमतों पर दिखाई दे सकता है.