Gold Import: देश में सोने के इंपोर्ट में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. सोने का इंपोर्ट चालू कारोबारी साल में अप्रैल-मई के दौरान पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में कई गुना बढ़कर 6.91 अरब डॉलर रहा. कोविड-19 महामारी और देशव्यापी कठोर पाबंदियों के चलते पिछले कारोबारी साल की इसी अवधि में आयात बहुत नीचे चला गया था. गोल्ड इंपोर्ट का असर चालू खाते के घाटे पर पड़ता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कारोबारी साल 2020-21 की इसी अवधि में इस मूल्यवान धातु (Precious metals) का आयात 7.91 करोड़ डॉलर का था. चांदी का आयात भी चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान 93.7 फीसदी घटकर 2.76 करोड़ डॉलर रहा. सोने के आयात में वृद्धि से व्यापार घाटा (आयात एवं निर्यात का अंतर) 2020-21 के अप्रैल-मई में 21.38 अरब डॉलर तक पहुंच गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह 9.9 अरब डॉलर था.

भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है. मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिये सोने का इंपोर्ट किया जाता है. मात्रा के हिसाब से सोने का आयात सालाना 800 से 900 टन तक रहता है. चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में रत्न एवं आभूषण एक्सपोर्ट कई गुना बढ़कर 6.34 अरब डॉलर रहा जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 1.1 अरब डॉलर था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.