सरकार नकली Cosmetics प्रोडक्‍ट पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार Cosmetic rule 2020 लाएगी. इसमें विदेश से इम्‍पोर्ट होने वाले खराब क्‍वालिटी के प्रोडक्‍ट या BIS पर खरे न उतरने वाले उत्‍पाद आएंगे. ऐसे उत्‍पादों की आमद रोकी जाएगी. इसके लिए सरकार ने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस पर जनता और स्‍टेकहोल्‍डर्स से राय मांगी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने मांगी राय

इस पर रायशुमारी के बाद और संशोधन किए जा सकते हैं. सरकार इसके बाद फाइनल नोटिफिकेशन लाएगी. दरअसल, भारतीय बाजार में ऐसे कई कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट हैं, जो नकली हैं या BIS क्‍वालिटी पर खरे नहीं उतरते. सरकार ऐसे प्रोडक्‍ट का इम्‍पोर्ट या मैन्‍युफैक्‍चरिंग रोकने के लिए सख्‍त कानून ला रही है.

Cosmetics के लिए सख्‍त कानून

इसका दोहरा फायदा होगा. कानून आने से लोकल मैन्‍युफैक्‍चरर्र को फायदा होगा. उन्‍हें बड़ा बाजार मिलेगा. इससे सरकार के Atmanirbhar bharat मिशन को भी बढ़ावा मिलेगा. सरकार इस बहाने कॉस्‍मेटिक कंपनियों को बड़ा बाजार देगी.

मुंबई-गुजरात से मंगा रहे कच्‍चा माल

कानून आने से HUL, Proctor & Gamble, Godrej और दूसरी कंपनियों को फायदा होगा, जो इस बाजार में बड़े प्‍लेयर के रूप में मौजूद हैं. बता दें कि गोदरेज इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियां साबुन, हैंड वॉश जैसे उत्पाद बनाती हैं. इनके लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा मैटीरियल गुजरात और मुंबई से आता है. कुछ अन्य मशीनरी और उपकरणों की जरूरत को दूसरे देशों से पूरा कर लेते हैं. भारत में गोदरेज कंपनी भी कच्चे माल का कारोबार कर रही है.

Zee Business Live TV