Franklin Templeton MF: एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट (SBI MF) सोमवार से फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (Franklin Templeton Mutual Fund) के बंद हो चुके 6 स्कीम के लिए यूनिटहोल्डर्स को पांचवीं किस्त के रूप में 3,303 करोड़ रुपये देगा. Franklin Templeton ने बताया  कि इस किस्त को मिलाकर कंपनी अब तक 21,080 करोड़ रुपये बांट चुकी है, जो कि 23 अप्रैल, 2020 के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का 84 फीसदी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 जुलाई से खातों में मिलेगा भुगतान

Franklin Templeton ने फरवरी की पहली किस्त में इन्वेस्टर्स को 9,122 करोड़ रुपये दिए थे. इसके बाद अप्रैल में 2,962 करोड़ रुपये, मई में 2,489 करोड़ रुपये, जून में 3,205 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.

Franklin Templeton ने बताया कि एसबीआई फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (SBI MF) सभी 6 परियोजनाओं में यूनिटहोल्डर्स को अगली किस्त के रूप में 3,302.75 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा. सभी इन्वेस्टर्स को भुगतान उनके खाते में 12 जुलाई से शुरू होने वाले हफ्ते में मिलेगा.

कैसे होगा भुगतान

Franklin Templeton हर उस यूनिटहोल्डर, जिसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा लिक्विडेटर नियुक्त किया गया है, को सीधे खाते में भुगतान करेगा. वो यूनिटहोल्डर्स जो बैंक में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान नहीं ले सकते हैं, उन्हें चेक या डिमांड ड्राफ्ट दिया जाएगा, जो उनके रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेजा जाएगा.

मार्च में, सुप्रीम कोर्ट ने SBI MF द्वारा संपत्तियों को बेचकर Franklin Templeton MF की 6 परियोजनाओं के यूनिटहोल्डर्स को भुगतान करने की SOP को मान लिया था.

क्या था मामला

Franklin Templeton MF ने 23 अप्रैल, 2020 को अपनी 6 म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था. उसने इसका कारण बॉन्ड मार्केट में लिक्विडिटी की कमी और बाजार का दबाव बताया था.

बंद होने वाली योजनाएं - फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनेमिक एक्रुअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड, और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉर्चुनिटीज फंड थी. जो कुल मिलाकर 25,000 करोड़ रुपये की थी.