Flipkart launches Health+ : वालमार्ट (Walmart) की ई-कॉर्मस कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने हेल्‍थकेयर सेक्‍टर में एंट्री की है. फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार 19 नवंबर को सस्तासुंदर मार्केटप्लेस (Sastasundar Marketplace) में मैज्‍योरिटी हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया. फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वह फ्लिपकार्ट हेल्थ+ (Flipkart Health+) लॉन्च के जरिए हेल्‍थकेयर सेक्‍टर में कदम रख रही है. सस्तासुंदर मार्केट प्लेस का मुख्यालय कोलकाता में है और यह ऑनलाइन फॉर्मेसी और डिजिटल हेल्‍थकेयर प्‍लेटफॉर्म sastaSundar.com वेबसाइट संचालित करती है. हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनी की ओर से इस डील की डिटेल नहीं दी गई है. 

Flipkart Health+ ई-फॉर्मेसी से होगा शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ग्रुप ने सस्‍तासुंदर मार्केट प्‍लेस के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर दस्‍तखत किए है. सस्तासुंदर मार्केट प्लेस कस्‍टमर्स को डिजिटल हेल्थकेयर की सर्विसेज उपलब्ध कराती है. इसके प्लेटफॉर्म पर 490 से अधिक फार्मेसी मौजूद हैं. इसमें जापान के मित्सुबिशि कॉरपोरेशन और रोहतो फार्मा का निवेश है. Flipkart Health+ फ्लिपकार्ट ग्रुप के पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा. इसकी पूरे देश में पहुंच होगी. सस्‍तासुंदर के पास कंज्‍यूमर को हेल्‍थ-टेक इकोसिस्‍टम में एंड-टू-एंड सर्विसेज उपलब्‍ध कराने का गहरा अनुभव है. Flipkart Health+ ई-फॉर्मेसी के साथ शुरू होगी और उसमें आगे नई हेल्‍थकेयर सर्विसेज जैसेकि ई-डायग्‍नोस्टिक्‍स और ई-कंसल्‍टेशन को शामिल किया जाएगा. 

हेल्‍थकेयर में डिमांड तेजी से बढ़ी 

Flipkart के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कॉरपोरेट डेवलपमेंट प्रमुख रवि अय्यर का कहना है कि भारत में कंज्‍यूमर इंटरनेट इकोसिस्‍टम तेजी से बढ़ रहा है. कंज्‍यूमर अपने लाइफ को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल ऑप्‍शंस को तेजी से अपना रहे हैं. महामारी के बाद लोगों में हेल्‍थ को लेकर जागरूकता बढ़ी है. ऐसे में इस सेक्‍टर की डिमांड को देखते हुए इसमें व्‍यापक संभावनाएं हैं. बता दें, फ्लिपकार्ट ने इस साल अप्रैल 2021 में ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप (Cleartrip) में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.