Flipkart the big billion days 2020: फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपने सालाना सीजनल सेल का टीजर जारी किया था, लेकिन सेल शुरू होने की तारीख नहीं बताई थी. लेकिन आज फ्लिपकार्ट ने अपने द बिग बिलियन डेज सेल की तारीखों की अनाउंसमें ट कर दी है. फ्लिपकार्ट की यह फ्लैगशिप 'बिग बिलियन डेज' सेल 16 से 21 अक्टूबर के बीच लगेगी. IANS की खबर के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने कहा है कि कोरोना से परेशान अपने कस्टमर्स को वह इस महासेल में सभी कैटेगरी में खास ऑफर देते हुए मुस्कुराने का मौका देगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा है कि फ्लिपकार्ट प्लस कस्टमर्स को इस महासेल का फायदा 15 अक्टूबर से ही लेने का मौका मिल सकेगा. ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस ने फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए इस साल 850 शहरों में 50 हजार से ज्याद किराना स्टोर्स को अपने साथ जोड़ा है. इस महासेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वाले कस्टमर्स को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देगा.

फ्लिपकार्ट ने नो कॉस्ट ईएमआई के लिए बजाज फिनसर्व और कैशबैक्स के लिए पेटीएम के साथ करार किया है. फ्लिपकार्ट पर टीवी एंड अप्लायंसेस और इलेक्ट्रॉनिक एंड एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा. इसके अलावा कई शानदार डील्स होंगे. फ्लिपकार्ट पर फैशन के कपड़ों पर भी 60 से 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट का ऑफर है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हालांकि अमेजन ने अभी अपनी सेल की तारीखों की अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही अमेजन अपनी Great Indian Festival Offers सेल की तारीखों की अनाउंस कर देगी. अमेजन Great Indian Festival Offers सेल लाएगी. दोनों ही कंपनियां अमेजन प्राइम और फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर्स को खास सुविधा देने वाली है.