फेस्टिवल सीजन में कंपनियो की एक्टिविटी में तेजी आ गई है. वालमार्ट (Walmart) की सब्सिडियरी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने इस फेस्टिवल सीजन में सेल (Festival season Sale) के लिए डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) के साथ पार्टनरशिप किया है. इस पार्टनरशिप के तहत पेटीएम से पेमेंट करने वाले कस्टमर्स को कई सारे ऑफर और बेनिफिट दिए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि इस पार्टनरशिप से पेटीएम के करोड़ों यूजर्स को फ्लिपकार्ट पर ‘बिग बिलियन डेज’ फेस्टिवल सेल के दौरान ‘पेटीएम वॉलेट’ और ‘पेटीएम यूपीआई’ से पेमेंट करने में सुविधा होगी. कस्टमर्स को उनके पेटीएम वाॉलेट में तत्काल कैशबैक मिल जाएगा.

फ्लिपकार्ट की सालाना ‘बिग बिलियन डेज’ फेस्टिवल सेल 16 से 21 अक्टूबर को होगी. जबकि मिंत्रा पर ‘बिग बिलियन सेल’ 16 से 22 अक्टूबर को है. कंपनी ने कहा कि पार्टनरशिप आगामी फेस्टिवल सेल की तैयारियों के मुताबिक है. इस बार सेल (Sale) का मुख्य फोकस छोटे उद्योगों को ग्रोथ के मौके प्रदान करना है.

फ्लिपकार्ट की कॉम्पिटीटर कंपनी अमेजन (Amazon) के इस हफ्ते में अपनी सालाना सेल की तारीखें अनाउंस करने की उम्मीद है. स्नैपडील ने भी कहा था कि वह अपनी पहली फेस्टिवल सेल इस साल आधे अक्टूबर में नवरात्रि के अवसर पर लाएगी. बाकी इसकी दो और सेल अक्टूबर के आखिर और नवंबर की शुरुआत में भी चलेगी.

फ्लिपकार्ट के ग्रुप प्रमुख (फिनटेक और पेमेंट) रंजीत बोयानापल्ली ने कहा कि पेटीएम के साथ हमारी पार्टनरशिप डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन को लेकर हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फ्लिपकार्ट के Big Billion Days सेल में कस्टमर्स को 70-80 प्रतिशत तक डिस्काउंट और ढेरों ऑफर मिलेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के नए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन चाहे वह UPI हो, IMPS, डेबिट और क्रेडिट कार्ड हो, हर रोज औसतन 1.5 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है.