Flipkart ग्रुप ने GIC, कनाडा पेंशन स्‍कीम इन्‍वेस्‍टमेंट बोर्ड (CPP Investments), सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 (SoftBank Vision Fund 2) और वॉलमार्ट (Walmart) की अगुवाई में 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 26,805.6 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. इस फडिंग के बाद कंपनी की वैल्‍युएशन 37.6 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई है. तेजी से बढ़ते भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अमेजन (Amazon), रिलायंस जियोमार्ट (Reliance JioMart) और अन्य के साथ मुकाबला कर रही फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह इम्‍प्‍लॉई, टेक्‍नोलॉजी, सप्‍लाई चेन और इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर में निवेश जारी रखेगी. फ्लिपकार्ट ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स ने की फंडिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फंडिंग के मौजूदा दौर में सॉवरेन फंड डिस्‍रप्‍टएडी, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, खजाना नैशनल बरहाद के साथ ही मार्की इनवेस्टर्स टेनसेंट, विलुहबी कैपिटल, अंतरा कैपिटल, फ्रैंकलिन टेम्पलटन और टाइगर ग्लोबल शामिल हुए. फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि निवेश के इस दौर में ग्रुप की वैलयू 37.6 अरब डॉलर (करीब 2.79 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है.

फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स की ओर से किया गया यह इन्‍वेस्‍टमेंट भारत में डिजिटल कॉमर्स की संभावनाओं और सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स के लिए की फ्लिपकार्ट की क्षमताओं में उनके भरोसे को दर्शाता है. हम किराना समेत लाखों छोटे और मझोले भारतीय कारोबार के विकास की रफ्तार बढ़ाने पर फोकस करेंगे.’’कृष्‍णमूर्ति ने कहा कि फ्लिपकार्ट नई कैटेगरी में इन्‍वेस्‍टमेंट रखेगा और कंज्‍यूमर्स के बेहतर अनुभव और वर्ल्‍ड क्‍लास सप्‍लाई चेन बनाने के लिए मेड इन इंडिया टेक्‍नोलॉजी का लाभ उठाएगा. 

जुलाई 2020 में जुटाए थे 1.2 अरब डॉलर

पिछले साल जुलाई में फ्लिपकार्ट ने 1.2 अरब डॉलर (करीब 9,048 करोड़ रुपये) अपने मेज्‍योरिटी शेयरहोल्‍डर वॉलमार्ट के जरिए जुटाए थे. इससे इसकी वैल्‍युएशन 24.9 अरब डॉलर (करीब 1.87 लाख करोड़) हो गई थी. बात दें, 2018 में वॉलमार्ट इंक ने फ्लिपकार्ट ग्रुप में 77 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए 16 अरब डॉलर का निवेश किया था. फ्लिपकार्ट की शुरुआत 2007 में शुरू हुई थी. फ्लिपकार्ट  ग्रुप में फ्लिपकार्ट, फैशन साइट मिंट्रा और लॉजिस्टिक्‍स एंड सप्‍लाई चेन यूनिट ईकार्ट शामिल है. इसके अलावा, डिजिटल पेमेंट्स प्‍लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) में फ्लिपकार्ट का मैच्‍योरिटी स्‍टेक हैं.