लोग अक्सर साल में फेस्टिव सीज़न (Festive Season) का सबसे ज्यादा इंतज़ार करते है. इसी समय अभी ई-कामर्स साइट अपनी फेस्टिव सीज़न सेल में दमदार डिल्स और ऑफर्स पेश करती है. इसी के साथ इस साल भी बिग बिलियन डेज़ क दौरान फ्लिपकार्ट पर 666 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने साइट को विजिट्स किया है. , इनमें से 52% से ज्यादा टीयर III शहरों से दर्ज की गईं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये सेल 16 अक्टूबर 2020 को शुरू हुई थी और 21 अक्टूबर 2020 इस सेल का आखिरी दिन था.  फ्लिपकार्ट ने पिछले साल की तुलना में 1.5X ज़्यादा के लेन-देन करने वाले विक्रेताओं को देखा. वहीं इस साल 35% से 3X अधिक बिक्री देखी गई. करोड़पति वेंडर्स की संख्या 1.5X बढ़ी, लखपति वेंडर्स की संख्या में 1.7X की उछाल देखी गई. 60% विक्रेता टीयर II और टीयर III शहरों से थे

पहले 5 दिनों में, फ्लिपकार्ट ने किराना पार्टनर से डिलीवर 3.5 मिलियन से ज्यादा शिपमेंट के साथ 10 मिलियन शिपमेंट कंपलीट करे. इस सेल में सबसे आकर्षक ऑफर्स स्मार्टफोन के लिए थे, इसी के साथ स्मार्टफोन के प्रीमियम सेगमेंट में 3.2X की वृद्धि देखी गई.

टियर III ग्राहकों ने इन क्षेत्रों से आने वाली लगभग 50% मांग के साथ बड़े प्रोडक्ट्स की बिक्री की. रिपोर्ट के मुताबिक, 1 टीवी हर 2 सेकंड में बिका और हर 14 सेकेंड में 1 माइक्रोवेव की बिक्री हुई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इलेक्ट्रॉनिक्स श्रेणी में लैपटॉप, डेस्कटॉप, ऑडियो, IoT, कैमरा और टैबलेट की बिक्री में 2x YOY ग्रोथ देखी गई. लगभग 3.5 मिलियन ऑडियो डिवाइस, ऑक्सीज़रिएस और 1 मिलियन हेडफ़ोन दिन 1 के अंत तक बेचे गए. 1 होम थिएटर / साउंडबार की 2 सेकंड में बिक्री हुई.  Wfh फर्नीचर में फर्नीचर श्रेणी में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई. फ्लिपकार्ट ने पूरे भारत में लगभग 50000 WFH डेस्क की स्थापना की. हर 1.5 सेकंड में फर्नीचर ऑर्डर किए गए. ब्यूटी, जनरल मर्चेंडाइज और होम में 100% की वृद्धि देखी गई.