FDI in India: देश में 2020 में 64 अरब डॉलर का एफडीआई हुआ. संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में भारत में 64 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) आया और विदेशी निवेश के लिहाज से हम दुनिया में पांचवे नंबर पर रहे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप अर्थिक गतिविधियों पर काफी गहरा था, लेकिन मजबूत बुनियादी तत्व मध्यम अवधि (Medium term) के लिए उम्मीद पैदा करते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) द्वारा जारी विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 में कहा गया है कि वैश्विक एफडीआई फ्लो महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और यह 2020 में 35 फीसदी गिरकर 1500 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि दुनिया भर में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन ने मौजूदा निवेश परियोजनाओं (Investment projects) को धीमा कर दिया और मंदी की आशंका के चलते बहुराष्ट्रीय उद्यमों (Multinational enterprises) को नई परियोजनाओं का फिर से आकलन करने को मजबूर किया.

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एफडीआई 2020 में 27 फीसदी बढ़कर 64 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो 2019 में 51 अरब अमेरिकी डॉलर था. सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) उद्योग में अधिग्रहण से भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा एफडीआई पाने वाला देश बन गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.