किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिले और उन्हें अपनी फसल लेकर बिक्री के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े, इसके लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) एक स्कीम लेकर आ रही है. हरियाणा सरकार पूरे राज्य में 2,000 मल्टी ब्रांड रिटेल आउटलेट (multi brand retail outlet) खोलने जा रही है. इन आउटलेट्स में किसानों के ही उत्पादों की बिक्री होगी. सरकार 'हरित' ब्रांड () से आउटलेट खोलेगी. इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने ‘रिटेल एक्सपेंशन प्लान-2020’ लॉन्च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि उनकी सरकार 2,000 मिल्टी-ब्रांड रिटेल आउटलेट खोलेगी जहां किसान, एक कारोबारी के रूप में अपनी कृषि उपज बेच सकते हैं.

सहकारिता विभाग के माध्यम से राज्य सरकार एक नया ब्रांड 'हरित' लेकर आएगी, जिसके तहत राज्यभर में ब्रांड रिटेल आउटलेट खुलेंगे. ये रिटेल आउटलेट शहरों और गांवों दोनों में खोले जाएंगे.

आउटलेट न केवल राज्य के ब्रांड वीटा के उत्पादों को बेचेंगे बल्कि अन्य राज्यों के उत्पादों को भी बेचेंगे. सभी आउटलेट मिनी-सुपर मार्केट के रूप में काम करेंगे.

इन आउटलेट्स से एक तरफ किसानों को अपने सामानों की बिक्री करने में मदद मिलेगी, वहीं गांव और कस्बों के नौजवानों को भी रोजगार मिलेगा.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आउटलेट्स का विचार किसानों की मदद करना और किसानों के विकास के हित में है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान कल्याण की कई योजनाओं की शुरुआत की है. इन योजनाओं की मदद से किसानों की स्थिति में सुधार लाने का काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हरित ब्रांड योजना से किसानों को अपनी उपज से अच्छा लाभ लेने, मंडी में बेचने, उपज का निर्यात करने या सीधे नए आउटलेट में बेचने के कई ऑप्शन मिलेंगे.