Facebook new office: मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने आज गुरुग्राम में अपने नए ऑफिस का शुभारंभ किया. 130,000 वर्ग फुट में फैली यह 6 मंजिला इमारत, एशिया में मेटा की पहली स्टैंडअलोन ऑफिस फैसिलिटी है. इस कार्यालय में वैश्विक और स्थानीय संस्कृति का संयोजन किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Meta ने कहा कि वह दिल्ली-एनसीआर में अपने सेंटर फॉर फ्यूलिंग इंडियाज न्यू इकोनॉमी (CFINE) के माध्यम से देश में अगले तीन वर्षों में 1 करोड़ छोटे व्यवसायों और 2,50,000 रचनाकारों को स्किल देने वाली है.

देश में होगा सबसे बड़ा ऑफिस

CFINE एशिया में मेटा के सबसे बड़े ऑफिस में से एक में स्थित है जिसे शहर में स्थापित किया गया है. नए कार्यालय में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की विभिन्न टीमें होंगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

फेसबुक इंडिया (Meta) के वाइस प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने कहा कि हम इस कार्यालय को हमारे लिए एक ऐसी जगह बनाने के अवसर के रूप में देखते हैं जिसमें देश की हमारी सबसे बड़ी टीम होगी. यह कार्यालय हर उस व्यक्ति के लिए खुला है, जो परिवर्तन ला रहे हैं, चाहे वे क्रिएटर्स हों या फिर छोटे व्यवसाय के मालिक, एंटरप्रेन्‍योर्स, कलाकार या कम्‍युनिटी लीडर्स हों. यह जगह मेटा से उनकी खोज, विचारों और महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित, उद्देश्यपूर्ण प्रयासों का गवाह बनेगी. 

स्मॉल बिजनेस और क्रिएटर्स को देगी ट्रेनिंग

इसलिए हम 1 करोड़ छोटे व्यवसायों और 250,000 क्रिएटर्स को प्रशिक्षित करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को अपना रहे हैं. हम इस ऑफिस को देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि के रूप में देखते हैं. यह एक ऐसे देश के लिए सहयोगी बनने की हमारी गहन आकांक्षा है जो तेजी से बदल रहा है और जहां टेक्‍नोलॉजी भविष्य की पीढ़ियों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्‍हें समृद्ध बनाने में एक सक्षम भूमिका निभाएगी.

Meta का वीजन लोगों को कम्‍युनिटी बनाने और दुनिया को एक साथ करीब लाने की शक्ति देना है. दुनिया भर में इसके कार्यालयों को इसी मिशन के अनुरूप तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है. मेटा का नया मुख्यालय ओपन फ्लोर प्लान और अनफिनिश्ड लुक के साथ बनाया गया है. यह सहयोग को प्रेरित करने के लिए है. साथ ही छत पर जान-बूझकर खुले रखे गए कंक्रीट के खंभे और वायर्स इसकी स्टार्ट-अप जड़ों को प्रतिबिंबित करते हैं. 

भारत की नई अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक सेंटर

भारत की जीवंतता, उद्यमशीलता की भावना और रचनात्मक उत्साह को समर्पित, इस कार्यालय में 'सेंटर फॉर फ्यूलिंग इंडियाज न्यू इकॉनमी' नामक एक समर्पित स्थान है, जो 'Digital India' को आकार देने के तरीके और इस यात्रा में मेटा और इसके प्लेटफॉर्म की भूमिका पर प्रकाश डालता है. यह सेंटर दिखाता है कि किस तरह टेक्‍नोलॉजी कौशल और आर्थिक विकास के लिए एक पुल के रूप में कार्य कर सकती है. इसमें यह प्रदर्शित करने के लिए एक समर्पित क्षेत्र शामिल है कि कैसे एआर और वीआर जैसी नई तकनीक भविष्य में सीखने और शिक्षा, वाणिज्य और स्वास्थ्य देखभाल जैसे कुछ प्रमुख क्षेत्रों को बदल देंगी.