चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रीयल्टी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का शुद्ध लाभ 26 गुना बढ़कर 374.74 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने नियामक को दी गयी जानकारी में कहा है कि पिछले साल इसी अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा 14.16 करोड़ रुपये रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएलएफ लिमिटेड की सहयोगी कंपनियों और संयुक्त उपक्रमों से 239.01 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किये जाने से कंपनी के मुनाफे में यह भारी वृद्धि हुई है.

इस साल जुलाई-सितंबर अ‍वधि में कंपनी की कुल आय 32 प्रतिशत बढ़कर 2,304.9 करोड़ रही. वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,751.34 करोड़ रुपये रही थी.

डीएलएफ को बीते साल उसकी समूह कंपनी डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) में प्रवर्तकों की पूरी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,900 करोड़ रुपये में बेचने के लिये शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई थी. देश के रीयल एस्टेट क्षेत्र में इस सौदे को सबसे बड़ा माना गया. सौदे के तहत डीसीसीडीएल में 33.34 प्रतिशत हिस्सेदारी को सिंगापुर के सरकारी संपत्ति कोष जीआईसी को 8,900 करोड़ रुपये में बेचनी थी और शेष हिस्सेदारी को डीसीसीडीएल को खुद 3,000 करोड़ रुपये में बॉयबैक करना था.