Dividend Stocks: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी एसबीआई कार्ड (SBI Card Dividend) ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. SBI Card ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि शेयरहोल्डर्स के 25 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का एलान किया गया है. जिसका मतलब है कि निवेशकों को प्रति शेयर 2.5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा. मंगलवार को कंपनी का शेयर 700 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. 

नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, SBI Card ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 25 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.5 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (SBI Card Interim Dividend) का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (SBI Card Dividend Record date) 28 मार्च 2024 रखा गया है. डिविडेंड की राशि का भुगतान 17 अप्रैल 2024 तक कर दिया जाएगा.