Maruti Suzuki Q4 Results: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 47.8% उछाल के साथ  3877.8 करोड़ रुपए रहा. चौथी तिमाही में नेट सेल्स 36697.5 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 30821.8 करोड़ रुपए थी. बोर्ड ने हर शेयर पर 125 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह शेयर सवा फीसदी की गिरावट के साथ 12687 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

Maruti Suzuki Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी ने 5 रुपए की फेस वैल्यु पर 2500 फीसदी यानी प्रति शेयर 125 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. FY23 में कंपनी ने प्रति शेयर 1800 फीसदी यानी 90 रुपए का डिविडेंड दिया था. 27 अगस्त को AGM की बैठक होगी जिसमें डिविडेंड के फैसले पर आखिरी मुहर लगाने का काम किया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट की जानकारी नहीं दी गई है.

Q4 में कंपनी ने 584031 यूनिट वाहन बेचे

Q4 में मारुति सुजुकी ने कुल 584031 यूनिट वाहन बेचे. सालाना आधार पर सेल्स वॉल्यूम में  13.4% का ग्रोथ दर्ज किया गया. डोमेस्टिक मार्केट की सेल्स 12.2% उछाल के साथ 505291 यूनिट रही जबकि एक्सपोर्ट का आंकड़ा  21.7% उछाल के साथ 78740 यूनिट रहा.

ऑपरेशनल प्रॉफिट में 51.5% का उछाल

एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Maruti Suzuki का ऑपरेशनल EBIT 51.5% उछाल के साथ 3956 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 53.6% उछाल के साथ 4997.8 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 47.8% उछाल के साथ 3877.8 करोड़ रुपए रहा.

FY24 में ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा?

FY24 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो नेट प्रॉफिट 64.1% उछाल के साथ 13209.4 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 67.7% उछाल के साथ 17040.4 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट 63.5% उछाल के साथ 13378.8 करोड़ रुपए रहा.  नेट सेल्स 19.9% उछाल के साथ 134937.8 करोड़ रुपए रही. सेल्स वॉल्यूम 8.6% उछाल के साथ 2135323 यूनिट रही.