Dividend Stocks: महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने चौथी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी को 5527 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ. बाजार का अनुमान इससे अधिक था. सालाना आधार पर प्रदर्शन की बात करें तो नेट प्रॉफिट में 17.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 6715 रुपए से घटकर 5527.6 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के बोर्ड ने 4 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

प्रति शेयर 4 रुपए का मिलेगा डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर कंपनी ने 40 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने चौथे डिविडेंड का ऐलान किया है. पहला डिविडेंड अगस्त 2022 में प्रति शेयर 3 रुपए का जारी किया गया था. 

FY2023 में कुल 27.25 रुपए का डिविडेंड

दूसरा डिविडेंड नवंबर में 15 रुपए और तीसरा डिविडेंड फरवरी 2023 में 5.25 रुपए का जारी किया गया था. अब 4 रुपए का डिविडेंड जारी किया गया है. FY2023 में कंपनी ने कुल 27.25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.

रेवेन्यू में 16.6 फीसदी का उछाल

Q4 रिजल्ट्स के डीटेल की बात करें तो रेवेन्यू 16.6 फीसदी उछाल के साथ 38152 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 24.2 फीसदी गिरावट के साथ 6898 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 970 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 18.1 फीसदी रहा.

FY2023 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन

FY2023 के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू सालाना आधार पर 26 फीसदी उछाल के साथ 138252 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 62.3 फीसदी उछाल के साथ 28165 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 15.8 फीसदी से बढ़कर 20.4 फीसदी रहा. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स  58.5 फीसदी उछाल के साथ 32143 करोड़ रुपए रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें